मुंबई (लाइवभारत24)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आते ही फिर एक बार फिल्म इंडस्ट्री की रफ्तार धीमी हो गई है। कई राज्यों में शूटिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध लग चुका है जिससे डेली वेज वर्कर को फिर एक बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने स्पॉटब्वॉय, तकनीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, स्टंटमैन जैसे 25 हजार डेली वेज वर्कर को आर्थिक मदद देने की जिम्मेदारी उठाई है।
FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लॉय) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा, हमने सलमान खान को जरूरतमंद लोगों की एक लिस्ट भेजी थी और वो उन्हें आर्थिक मदद देने के लिए तैयार हो गए हैं। सलमान खान करीब 25 हजार लोगों के खाते में सीधे 1500 रुपए पहुंचाने वाले हैं।
सलमान खान की फिल्म राधे 13 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कमाई का एक हिस्सा भी सलमान देश में चल रही ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर्स और वेंटिलेटर की कमी को दूर करने में इस्तेमाल करेंगे। ये फैसला सलमान और जी एंटरटेनमेंट ने मिलकर लिया है। इस नेक काम के लिए उन्होंने गिव इंडिया के साथ भागीदारी की है।
Good initiative