लखनऊ (लाइवभारत24)। उत्तर प्रदेश में स्कूली लड़कियों को मासिक धर्म या पीरियड्स और उससे जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी प्रदान करने के लिए स्टेफ्री ने एक बहुत ही अनोखी पहल की योजना बनायी है – ‘पीरियडशाला’। यह अपने तरह का पहला डिजिटली चलाया जाने वाला अभियान है, जो उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में 5 मार्च 2021 को शुरू किया जाएगा। इस अभियान के जरिए क्षेत्र के हज़ारों विद्यालयों में पढ़ रही, 5 लाख से ज़्यादा लड़कियों तक जानकारी पहुंचाना ब्रांड का लक्ष्य है, जिससे माहवारी के बारे में उनकी समझ विकसित होगी, साथ ही इस सामान्य शारीरिक प्रक्रिया से जोड़े गए मिथकों और अंधविश्वास दूर करने में मदद मिलेगी। इस पहल के बारे में जॉन्सन एंड जॉन्सन के फेमकेयर एंड ओरल केयर के मार्केटिंग डायरेक्टर श्री. कश्यप गाला ने बताया, “स्टेफ्री पिछले 60 सालों से भी ज्यादा समय से देश में सैनिटरी नैपकिन उद्यम में अग्रसर है। पीरियडशाला में यह ब्रांड युवा लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देगा, क्योंकि पीरियड्स को सामान्य रखने के लिए यह दो बातें बहुत ज़रूरी होती हैं। हालांकि कई अलग-अलग हितधारकों के प्रयासों की वजह से आज इस विषय पर जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन फिर भी युवा लड़कियों को मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य से जुड़े सभी मुद्दों पर सही जानकारी देना बहुत महत्वपूर्ण है। स्टेफ्री ‘पीरियडशाला’ उसी दिशा में बढ़ाया गया अगला कदम है।” स्टेफ्री ‘पीरियडशाला’ में स्कूली लड़कियों को स्टेफ्री की पीरियडशाला वेबसाइट पर पंजीकरण करके माहवारी से जुड़ी सभी जानकारी पाने की सुविधा मिलेगी। इस वेबसाइट पर लड़कियां उनके माता-पिता के साथ मिलकर कई एनिमेटेड वीडियोज़ देख पाएंगी जिससे उन्हें मासिक धर्म के दौरान शरीर में होने वाले बदलाव, सही पोषण और माहवारी चक्र आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। आखिर में लड़कियां उनके माता-पिता और गार्डियंस के साथ एक क्विज़ में भी हिस्सा ले सकती हैं, जिससे उन्हें पता चलेगा कि वे कितना सीखी हैं। साथ ही मासिक धर्म को स्वस्थ और सामान्य बनाने के लिए स्टेफ्री पीरियडशाला अभियान में शामिल होने की प्रतिज्ञा भी लड़कियां लेंगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें