· ‘पोवा 2’ स्‍मार्टफोन गेमिंग और मलटीटास्किंग का शानदार अनुभव देता है। इसमें 7000एमएएच का सबसे लंबा बैटरी बैक-अप और हीलियो जी85 का दमदार प्रोसेसर, हाइपर-इंजन गेमिंग टेक्‍नोलॉजी है

· पोवा 2 अमेज़न पर 5 अगस्‍त की मध्‍यरात्रि से दो वैरिएंट्स में 10,499 रुपये (4 जीबी+64जीबी) और 12,499 रुपये (6 जीबी+128 जीबी) की विशेष लॉन्‍च कीमत पर केवल सीमित समय के लिए बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा

· पोवा 2 इस अवधि के बाद 10,999 (4जीबी) और 12,999 (6जीबी) की कीमत में मिलेगा

लखनऊ (लाइवभारत24)। दुनिया के प्रमुख स्‍मार्टफोन ब्रांड टेक्‍नो ने आज अपनी सबसे शक्तिशाली एवं प्रीमियम पोवा सीरीज में पोवा 2 के लॉन्‍च की घोषणा की है। इसका लक्ष्‍य प्रतिस्‍पर्धी कीमतों में इस श्रेणी के ग्राहकों को इनक्रेडिबल पावर और स्‍पीड प्रदान करना है। नवीनतम पोवा 2 स्‍मार्टफोन के साथ, टेक्‍नो ब्रांड एक बार फिर गेमचेंजर साबित होगा और 15 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में असाधारण 7,000 एमएएच बैटरी की पेशकश कर अपने स्‍मार्टफोन के परफॉर्मेंस क्‍वोशेंट को एकदम नए स्‍तर पर लेकर जाएगा। टेक सेवी मिलेनियल और जेनरेशन जेड के ग्राहकों के लिए बनाया गया पोवा 2 स्‍मार्टफोन के पावर बैक-अप को बदलने के लिए तैयार है। यह ग्राहकों की पूरे दिन बैटरी चलने की लगातार बढ़ रही मांग को पूरा करेगा जोकि अपना ज्‍यादातर समय मोबाइल डिवाइसेस पर बिताते हैं।

टेक्‍नो पोवा 2 दो स्‍टोरेज वैरिएंट्स : 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में उपलब्‍ध है और इसे तीन रंगों डैज़ल ब्‍लैक, पोलर सिल्‍वर और एनर्जी ब्‍लू में पेश किया गया है। यह बेहतरीन प्रदर्शन वाले मीडियाटेक हीलियो जी85 ऑक्‍टा-कोर प्रोसेसर, एक इन-बिल्‍ट हाइपर इंजन गेमिंग टेक्‍नोलॉजी और 18डब्‍लू ड्युअल आइसी फ्‍लैश चार्ज से लैस है जोकि गेमिंग एवं मल्‍टीटास्किंग का जबर्दस्‍त अनुभव देता है। इनक्रेडिबली पावरफुल पोवा 2 में सेगमेंट अग्रणी48एमपी क्‍वाड कैमरासेट-अप और 6.95 एफएचडी+ डॉट-इन-डिस्‍प्‍ले दिया गया है जिससे ग्राहकों को वीडियो एवं गेम स्‍ट्रीमिंग का शानदार अनुभव मिलता है। ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ श्री अरिजीत तालापात्रा ने इस लॉन्‍च के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा, “सब-15के स्‍मार्टफोन की कैटेगरी में हलचल मचाना टेक्‍नो का मंत्रा है। हम ऐसी खूबियों की पेशकश करते हैं जोकि इन कीमतों में उपलब्‍ध नहीं हैं। सेगमेंट में कई इनोवेशन पहली बार पेश करने की विरासत के अनुरूप, हमें पोवा 2 की पेशकश कर खुशी हो रही है। यह भारत का पहला स्‍मार्टफोन है जिसमें सब-15के सेगमेंट में 7,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। पोवा की प्रोडक्‍ट लाइन के साथ हमारा फोकस भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन पावरहाउस सीरीज प्रदान करना है जोकि स्‍पीड,परफॉर्मेंस एवं एक्‍सीलेंस तक पहुंच प्रदान करती है। यह देश के नए युग के ग्राहकों की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करती है और उन्‍हें ‘स्‍टॉप ऐट नथिंग’ के लिए सशक्‍त बनाती है। हमें पक्‍का भरोसा है कि इसे भारी सफलता मिलेगी और ऐसा बेंचमार्क स्‍थापित करेगी जिसका दूसरे अनुसरण करेंगे।” टेक्‍नो के ब्रांड एंबेसेडर आयुष्‍मान खुराना ने कहा, “टेक्‍नो पोवा 2 एक ट्रेंडसेटर है जिसकी स्‍मार्टफोन की दुनिया में काफी मांग है। 7000एमएएच बैटरी के साथ, पावर पैक्‍ड परफॉर्मेंस और स्‍टाइलिश डिजाइन इसे एक आकर्षक पैकेज बनाती है और यह मेरे लिए सबसे अच्‍छा ट्रैवेल पार्टनर है।” इस लॉन्‍च के बारे में निशांत सरदाना, डायरेक्‍टर- मोबाइल फोन्‍स एवं टेलीविजंस, अमेज़न इंडिया ने कहा, “हमें Amazon.in पर टेक्‍नो के एक और शक्तिशाली फोन को लाकर खुशी हो रही है। इसमें महत्‍व की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए आधुनिकतम खूबियां हैं। आज के समय में ग्राहक मल्‍टीटास्किंग का बेहतरीन अनुभव पाने की तलाश में रहते हैं क्‍योंकि वे विभिन्‍न ऐप्‍स केबीच स्विच करते रहते हैं। 7,000 एमएएच की दमदार बैटरी एवं उच्‍च प्रदर्शन वाले प्रोसेसर के साथ, हमें पूरा भरोसा है कि टेक्‍नो पोवा 2 ग्राहकों को प्रतिस्‍पर्धी कीमतों पर असाधारण अनुभव प्रदान करेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें