लखनऊ(लाइवभारत24)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारंभ कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की। सरकार का कहना है कि इसके जरिए सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार के इन दावों पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मनरेगा में जनता को नाममात्र के अस्थायी रोजगार का झुनझुना देने की जगह उप्र के मुख्यमंत्री ये बताएं कि तथाकथित ‘इंवेस्टर मीट्सऔर ‘डिफेंस एक्सपो के बाद हुए कितने करार सच में बैंकों के सहयोग से जमीन पर उतरे हैं व उनसे कितनों को सच्चा रोजगार मिला है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान को लॉन्च करने के दौरान कई मजदूरों से बातचीत भी की।