मूर्ति स्थापना के साथ गणेश महोत्सव शुरु, आज चढेगा बप्पा को गजरा

लखनऊ(लाइवभारत24)। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से 18वां श्री गणेश महोत्सव मंगलवार को झूलेलाल वाटिका पर शुरु हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 9 बजे विधिविधान से ‘‘मनौतियों के राजा’’ की मूर्ति स्थापना, श्रंगार एवं पूजन के साथ हुई। आचार्याे ने मंत्रों के साथ मूर्ति स्थापना कराई।

पूजा संस्था के अखिलेश बंसल ने परिवार के साथ की। मूर्ति स्थापना में कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, पार्षद रंजीत सिंह, देशराज अग्रवाल, जयकरण सिंह, संजय सिंह गांधी, शरद अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अखिलेश बंसल, अजय अग्रवाल, अतुल बंसल, नीलेश अग्रवाल टाटा, रामशंकर वर्मा, नरेश अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, विनोद अग्रवाल मौजूद रहे। मूर्ति स्थापना के समय पंडाल गणपति बप्पा मोरिया के जयघोष से गूंज रहा था।
शाम को बप्पा के दरबार में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक संजय शर्मा ने भजनों की गंगा बहाई। उन्होंने गणेश जी की स्तुति ‘जय गणपति वन्दन गणनायक’ से करने के बाद ‘घर में पधारो गजानन मेरे घर में पधारो’ सुनाया तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए। उसके बाद उन्होंने एक भगवान श्रीराम पर भजन ‘तेरे तन में राम मन में राम’ सुनाया।
कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि गणेश उत्सव के दूसरे दिन कल 20 सितम्बर दिन बुधवार को बप्पा को गजरा चढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कमेटी के लोग बप्पा को गजरा चढ़ायेंगे।
गजानन के नाम चिट्ठी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 6ः00 बजे तक श्रद्धालु लिख सकते हैं।
‘उत्सव के मुख्य आकर्षण’
20 सितम्बर- गजरा, रात्रि 8ः00 बजे
21 सितम्बर- सिन्दूराभिषेक मध्यान्ह 12 बजे,
22 सितम्बर- दूर्वाभिषेक, मध्यान्ह 12 बजे
23 सितम्बर- पाशांकुश पूजन मध्यान्ह 12 बजे
24 सितम्बर- छप्पन भोग, रात्रि 8 बजे
27 सितम्बर- महाभिषेक मध्यान्ह 12 बजे, तथा महामोदक रात्रि 8ः00 बजे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें