लखनऊ (लाइवभारत24)। आज अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू द्धारा माडर्न नर्सिग की जनक फ़्लोरेंस नाइटिंगल का 202वॉं जन्म दिवस उप नर्सिंग अधीक्षिका कार्यालय पर मनाया गया ।
कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस० एन० शंखवार जी व सहायक नर्सिंग अधीक्षिका पैन्जी जॉन जी द्धारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण के साथ की गयी, सभी को फ़्लोरेंस नाइटिंगल शपथ दिलाकर उनके आदर्शो पर चलने हेतु प्रेरित किया गया, डॉ शंखवार जी द्वारा सभी को नर्सेज़ दिवस की बधाई देकर उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा मरीज़ों के प्रति आपकी सेवा भावना से केजीएमयू का सम्मान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है! संस्थान को आप पर गर्व है, कोरोना काल में आपके द्वारा किये गये कार्यों से पूरा देश परिचित है, नर्सिंग अधीक्षिका पैन्जी जॉन ने नर्सिंग सेवा भावना को प्रभु यीशु का आदेश मानते हुए सभी को इसके लिए प्रेरित किया!राजकीय नर्सेस संघ की अध्यक्ष मंजीत कौर द्धारा लेडी विथ द लैम्प के जीवन पर प्रकाश डालते हुये उनकी सेवा और संघर्षों के बारे मे बताया गया, संघ की कोषाध्यक्ष रेनू पटेल द्धारा नर्सेज हित में संगठन द्धारा किये जा रहे कार्यों व प्रयासों के बारे मे चर्चा की गयी,एवं एकजुट रहकर जन सेवा करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया,
कार्यक्रम में सभी नर्सिंग अधीक्षिका, सिस्टर्स,स्टाफ़ नर्स, स्टूडेंट नर्सेज़ व कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।