उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, खुर्रम नगर “के बैनर तले व्यापारियों ने चाइना के राष्ट्रपति का पुतला फूंका
लखनऊ(लाइवभारत24)। चीन के प्रति राजधानी के व्यापारियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, शनिवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल खुर्रम नगर के अध्यक्ष उमेश सनवाल, चेयरमैन राजाराम के नेतृत्व में खुर्रम नगर के व्यापारियों ने खुर्रम नगर चौराहे पर चाइना के राष्ट्रपति का पुतला फूंका तथा चीन के झंडे जलाए व्यापारी नेता उमेश सनवाल ने व्यापारियों को चीन के उत्पादों का बहिष्कार करने का संकल्प दिलाया ,व्यापारी नेता राजा राम ने कहा कि अब व्यापारी चीन के उत्पाद को किसी भी रूप में ना खरीदेंगे और ना ही बेचेंगे।
अध्यक्ष उमेश सनवाल ने कहा भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला राजधानी के व्यापारी चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर कर के लेंगे ,सेना बॉर्डर पर लड़ेगी और व्यापारी आर्थिक मोर्चे पर लड़ेंगे। पुतला दहन कार्यक्रम में संरक्षक मोहम्मद आमिर, महामंत्री आशीष कटियार, उपाध्यक्ष अतीक अहमद जुग्गा, धर्मेंद्र वैश्य, एजाज अहमद ,कुलदीप विश्वकर्मा, संगठन मंत्री लतीफ अहमद आदि व्यापारी मौजूद थे।