जनवरी से जून, 2021 में हुई 713 कारों की बिक्री
एक्ससी60 मिड-साइज लक्जरी एसयूवी बनी सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल
नई दिल्ली (लाइवभारत24)। स्वीडन की लक्जरी कार निर्माता वॉल्वो कार इंडिया ने 2021 के पहले छह महीने में 713 कारें बेचे जाने का एलान किया है। यह सालभर पहले के मुकाबले 52 प्रतिशत ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 469 कारें बेची थीं।
वॉल्वो की डायनामिक मिड साइज लक्जरी एसयूवी एक्ससी60 2021 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रही। कंपनी ने आगामी दिनों में भारत में अपनी पहली पूर्ण इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्ससी40 रिचार्ज को लॉन्च करने का एलान किया है और उम्मीद है कि साल के बाकी हिस्से में भी कंपनी की कुल बिक्री में मजबूत बढ़त देखने को मिलेगी। वॉल्वो कार इंडिया ने दूसरी छमाही में अपनी प्रीमियम सेडान एस90 और मिड साइज एसयूवी एक्ससी60 के पेट्रोल वैरिएंट लॉन्च करने का भी एलान किया है।
वॉल्वो कार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री ज्योति मल्होत्रा ने कहा, ‘ऐसे चुनौतीपूर्ण समय और कोविड-19 के कारण लगे प्रतिबंधों के बावजूद हाई-एंड लक्जरी मोबिलिटी सेग्मेंट में 52 प्रतिशत की वृद्धि ब्रांड वॉल्वो में भारतीय ग्राहकों के भरोसे का प्रती है। अनिश्चित परिस्थतियों के बावजूद कंपनी के लिए साल के पहले छह महीने शानदार रहे हैं और इस मजबूत आधार व नए उत्पादों की पेशकश के साथ हम आगे कदम बढ़ाएंगे।’