27.2 C
New York
Saturday, 5th \ July 2025, 10:25:40 PM

Buy now

spot_img

वॉल्वो कार इंडिया ने साल 2021 की शुरुआती तीन तिमाहियों में 48% की दर्ज की वृद्धि

जनवरी से सितंबर 2021 के दौरान 1,270 कारों की बिक्री हुई

लग्ज़री SUV XC60 ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल का दर्जा बरकरार रखा है

नई दिल्ली (लाइवभारत24)। स्वीडन की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी, वॉल्वो कार इंडिया ने जनवरी से सितंबर 2021 की अवधि में अपनी खुदरा बिक्री में 48% की वृद्धि दर्ज की। वॉल्वो ने वर्ष की शुरुआती तीन तिमाहियों के दौरान 1,270 कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 856 कारों की बिक्री हुई थी। कंपनी की लग्ज़री SUVs की वजह से यह वृद्धि संभव हो पाई है, जिसमें कंपनी की मध्यम-आकार की SUV, XC60 सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल के रूप में उभरकर सामने आई, जिसके बाद कॉम्पैक्ट SUV XC40 दूसरे स्थान पर रही।

इस मौके पर श्रीमती ज्योति मल्होत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, वॉल्वो कार इंडिया, ने कहा, “शुरुआती तीन तिमाहियों में 48% की वृद्धि दर्ज करना हमारे लिए बेहद उत्साहजनक है। एक तिमाही में हमें भीषण महामारी की वजह से नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद ऐसे शानदार आंकड़े भारत में लग्ज़री मोटर वाहनों के बाजार में वॉल्वो ब्रांड की बेहतर स्थिति को दर्शाते हैं। इससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हमारे संकल्प को मजबूती मिली है, क्योंकि हम नए मॉडल को बाजार में उतारने की दिशा में काम कर रहे हैं। सेमीकंडक्टर से जुड़े विषयों पर हमने पूरा ध्यान दिया है, साथ ही हमें उम्मीद है कि साल 2022 हमारे लिए शानदार रहने वाला है।”

इस अवधि के दौरान वॉल्वो कार इंडिया के कारों की बिक्री में लग्ज़री SUVs, XC40, XC60, XC90 तथा सेडान S60, S90 शामिल हैं।

वॉल्वो कार इंडिया ने इस साल अपने पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड वाहन को लॉन्च करने, और इसके बाद साल 2022 में XC40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!