लखनऊ (लाइव भारत24)।
मेधा शंकर, निवेदिता भट्टाचार्य सहित प्रतिभाशाली कलाकारों एवं के के मेनन के एक कैमियो के साथ इस मूवी का निर्देशन राज सिंह चौधरी ने किया है और सामाजिक जागरुकता के एक महत्वपूर्ण विषय को उठाया है
शादिस्तान 11 जून को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी एवं डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम के उपभोक्ताओं के लिए रिलीज़ होगी
चार युवा एवं स्वतंत्र भावना वाले संगीतकार, छोटे से शहर के दंपत्ति एवं उनकी युवा बेटी और एक कैंपर वैन। चौंकाने वाली मुठभेड़। शादिस्तान – मुंबई से राजस्थान के एक छोटे शहर का यादगार सफर है, जो दिखाता है कि पारंपरिकता को न मानना नैतिक रूप से गलत होना नहीं है। अट्ठारह वर्ष की अरशी अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती है, लेकिन उसके माता-पिता की इच्छाएं उसके पैरों की बेड़ियां बन गई हैं। पारिवारिक उथल पुथल के बीच, अरशी और उसके माता-पिता, संजय और कमला शर्मा चार संगीतकारों, फ्रेडी, इमाद,सशा और जिग्मी के साथ एक सड़क यात्रा पर जाते हैं और उन्हें जीवन का एक नया तरीका देखने को मिलता है। जब विरोधी विचारों वाली दो पीढ़ियां मिलती हैं, जिनमें एक विकल्पों की स्वतंत्रता का प्रतिनिधित्व करती है और दूसरी परंपरा की खूबसूरती की संरक्षक होती है, तो क्या इस 24 घंटे के सफर में कुछ अप्रत्याशित देखने को मिलेगा?
प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ इस मूवी में कीर्ति कुल्हरी, मेधा शंकर, निवेदिता भट्टाचार्य आदि वास्तविक जीवन में संगीतकारों, शेन्पेन खिमसर, अपूर्व डोगरा और अजय जयंती के साथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। बहुमुखी अभिनेता के के मेनन ने इसमें विशेष एपियरेंस दी है। राज सिंह चौधरी द्वारा निर्देशित और फेमस स्टूडियोज़ एवं ऑप्टिकस आईएनसी द्वारा सहनिर्मित, शादिस्तान देखकर दर्शक आधुनिक दुनिया एवं परंपराओं के अपनी धारणाओं के बारे में सोचने को मजबूर हो जाएंगे। शादिस्तान 11 जून, 2021 को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम के उपभोक्ताओं के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स के बैनर तले रिलीज़ होगी।
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हरी ने बताया, ‘‘मैं अपने किरदार सशा को फौरन समझ गई – वह एक बेबाक, मजबूत एवं आत्मविश्वासी युवा महिला है, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीती है, रूढ़ियों को तोड़ने का प्रयास करती है और कौन क्या सोचेगा, इसकी परवाह बिल्कुल नहीं करती।शादिस्तान न केवल एक मनोरंजक मूवी है, बल्कि यह समाज को एक आईना भी दिखाती है कि लोग किस प्रकार खुद को नियमों के जाल में उलझा लेते हैं और इस तरह से जिंदगी जीते हैं, कि जैसे वही उनका सच हो।’’
डायरेक्टर, राज सिंह चौधरी ने कहा, ‘‘शादिस्तान मेरे लिए एक खास मूवी है क्योंकि यह मेरे खुद के जीवन से प्रेरित कहानी है। इस मूवी को इस तरह से संजोया गया है, जिससे ग्राहकों को बीच बीच में मनोरंजन के साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक समस्या को भी समझने में मदद मिले। मूवी का हर किरदार अद्वितीय है और अपनी खुद के व्यक्तित्व के अनुसार जिंदगी जीता है। मूवी के अन्य सभी तत्व वास्तविक जीवन से प्रेरित हैं।’’
कथानक
यह अर्शी शर्मा की कहानी है। वह 18 वर्ष की एक लड़की है और अपने माता-पिता एवं मतविरोधी संगीतकारों के एक बैंड के साथ सड़क का सफर करते हुए मुंबई आती है। उसके माता-पिता उसकी शादी करवाना चाहते हैं। जब दोनों विरोधी शब्दों का टकराव एक कैंपर वैन में होता है, तो संजय और कमला शर्मा को वो सिद्धांत एवं जीवन के तरीके देखने को मिलते हैं, जो उनकी दुनिया के बिल्कुल उलट हैं। क्या यह 24घंटे का सफर राजस्थान के एक छोटे से शहर के दो लोगों को उनके बनाए नियमों के दायरों के बाहर देखने के लिए उन्हें मना पाएंगे या फिर वो अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए दृढ़ निश्चित रहेंगे?
शादिस्तान 11 जून, 2021 को केवल डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम के उपभोक्ताओं के लिए रिलीज़ होगी।
देखिए शादिस्तान, डिज़्नी+ हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम पर 11 जून, 2021 को

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें