- सिंचाई की गतिविधियों में आ रहा निखार
- ईंधन के मामले में दक्ष सिंचाई पंप उपलब्ध कराते हुए उत्पादकता बढ़ाने में किसानों की मदद करने का है कंपनी का लक्ष्य
- पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों के लिए उपलब्ध करा रही है सिंचाई से जुड़े नए समाधान
- होंडा के ओएचवी (ओवरहेड वाल्व), 4-स्ट्रोक इंजन से चलने वाले सेल्फ प्राइमिंग पंप से शानदार ईंधन दक्षता औरअपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सुनिश्चित होता है। साथ ही इसे लाना व ले जाना, संभालना आसान एवं सुविधाजनक है और यह पर्यावरण के अनुकूल भी है
नई दिल्ली(लाइवभारत24)। भारत में पावर प्रोडक्ट्स की अग्रणी मैन्यूफैक्चरर होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (एचआईपीपी) ने सेल्फ प्राइमिंग – गैसोलिन (पेट्रोल) से चलने वाले वाटर पंप के 2 इंच और 3 इंच कैटेगरी में नए उत्पादों के साथ किसानों के लिए सिंचाई का किफायती विकल्प दिया है। फसल की जरूरत के मुताबिक सिंचाई के जरिये उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसान हल्के और किफायती पंप की मांग करते हैं। एचआईपीपी पिछले 35 साल से गैसोलिन से चलने वाले वाटर पंप कैटैगरी में 2 से 5 हॉर्स पावर के पंप सेट की बड़ी रेंज के साथ किसानों का सहयोग करने के मामले में बाजार में अग्रणी कंपनी के रूप में उपस्थित है। डब्ल्यूबी20एक्सडी और डब्ल्यूबी30एक्सडी मॉडल्स के नए संस्करण क्रमश: पहाड़ी और मैदानी इलाकों में फसल की सिंचाई की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं, जो भारत में अलग-अलग क्षेत्रों और श्रेणी के किसानों के लिए उपयुक्त हैं। डब्ल्यूबी20एक्सडी 2 इंच वाली कैटेगरी का मॉडल है, जो 32 मीटर हेड और प्रति मिनट 670 लीटर तक वाटर डिस्चार्ज के साथ प्रदर्शन के मामले में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ है। वहीं इसका वजन मात्र 24 किलोग्राम है। यह आसानी से लाने और ले जाने लायक है, साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में किसानों की जरूरत को पूरा करने में सक्षम है। डब्ल्यूबी30एक्सडी 3 इंच कैटेगरी वाला मॉडल है, जो मैदानी इलाके के किसानों की आर्थिक जरूरत व सिंचाई के दक्ष साधन से जुड़ी जरूरत को पूरा करता है। 23 मीटर हेड के साथ प्रति मिनट 1,100 लीटर वाटर डिस्चार्ज के साथ यह नहर, कुएं, तालाब जैसे सभी जल स्रोतों से पानी खींचने में सक्षम है। इससे उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस लॉन्च के मौके पर होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट-सेल्स मार्केटिंग एंड सर्विस के हेड गगन पाल ने कहा, ‘अन्य विकल्पों के मुकाबले होंडा के गैसोलिन संचालित वाटर पंप पर भारतीय किसानों का भरोसा कायम है। ईंधन के प्रयोग के लिहाज से किफायती, लाने-ले जाने में आसान, आसान रखरखाव और पर्यावरण के अनुकूल होने जैसी खूबियों के साथ होंडा के पैकेज से उनकी सभी जरूरतें पूरी होती हैं। होंडा के वाटर पंप लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि इन्हें लंबे समय तक चलने के लक्ष्य के साथ बनाया जाता है, सही रखरखाव किया जाता है और देशभर में 600 से ज्यादा सेल्स एंड सर्विस डीलरशिप के जरिये जरूरी सहायता दी जाती है। ये दो नए मॉडल ज्यादा व्यापक कृषि सिंचाई की जरूरतों को पूरा करेंगे, जिससे होंडा के वाटर पंप की पहुंच और बाजार हिस्सेदारी बढ़ेगी।’
नए लॉन्च किए गए वाटर पंप पूरे देश में होंडा के रिटेल डीलरशिप आउटलेट पर उपलब्ध हैं।ज्यादा जानकारी के लिए www.hondaindiapower.com और फेसबुक पेज /hondapowerproductsindiaपर विजिट कर सकते हैं। ग्राहक डेमो/सेल्स इंक्वायरी के लिए होंडा के टोल फ्री नंबर 1800-11-2323पर भी संपर्क कर सकते हैं।