-
ब्लूटूथ से संचालित होने वाले यामाहा मोटरसाइकिल कनेक्ट (वाई-कनेक्ट) एप से लैस है FZ-X
-
डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट की खूबी
-
1,16,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी कीमत
-
ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले शुरुआती 200 ग्राहकों को मिलेगी लिमिटेड एडिशन यामाहा जी-शॉक वाच
चेन्नई(लाइवभारत24)। इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपने उत्साह से भर देने वाले ब्रांड कैंपेन ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत भारत के बाजार में पहली नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल FZ-X लॉन्च की है। इसमें टूर के दीवानों के लिए आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ-साथ कई नई खूबियां दी गई हैं। FZ-X को 1,16,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत में पाया जा सकता है।
नई FZ-X में 2-वाल्व ब्लू कोर एफआई इंजन दिया गया है, जो 7,250 आरपीएम पर 12.4 पीएस का पीक पावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। एक्जॉस्ट को भी इस तरह से तैयार किया गया है, जिससे यह मोटरसाइकिल दमदार आवाज देती है।
खूबियों से भरपूर FZ-X ब्लूटूथ संचालित है। इसमें यामाहा के वाई-कनेक्ट एप के साथ काम करने वाली कम्युनिकेशन कंट्रोल यूनिट (भारत में यामाहा की बाइक में पहली बार) भी आती है, जिससे इसके यूजर्स को एक शानदार मोटरसाइकिलिंग लाइफस्टाइल का आनंद मिलता है। इसकी मदद से राइडर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आइकन के साथ स्मार्टफोन नोटिफिकेशन देख सकते हैंऔर अपने स्मार्टफोन पर ही मैंटेनेंस से जुड़ी रिकमेंडेशन जान सकते हैं, बाइक की पिछली पार्किंग लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं, ईंधन की खपत ट्रैक कर सकते हैं, किसी तरह की खामी से जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं, साथ ही रेव्स डैशबोर्ड के रूप में अनूठा फीचर भी मिलता है, जिसमें इंजन आरपीएम, थ्रॉटल ओपनिंग डिग्री, एक्सलरेशन रेटव इको-फ्रेंडली राइडिंग इंडीकेटर आदि भी देख सकते हैं। अन्य आकर्षक एवं नवीन खूबियों में डेटाइम एलईडी रनिंग लैंप (डीआरएल) के साथ इसकी अनूठी बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट, पावर सॉकेट के साथ नई तरह से डिजाइन की हुई निगेटिव एलसीडी कंसोल और एक एलईडी टेललाइट शामिल हैं। FZ-X में साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच भी दिया गया है, जो भारत में यामाहा के सभी दोपहिया वाहनों की मानक और जरूरी खूबी है।
FZ-X में हैंडलबार को ऊंचा और राइडर के नजदीक रखा गया है, जो तुलनात्मक रूप से सपाट ही रहता है और साथ ही उठी हुई सीट का अनुभव देता है। साथ ही फुट स्टेप को भी इस तरह से स्थापित किया गया है, जो इसकी बनावट को निखारते हैं। नईFZ-Xमें 165 मिलीमीटर का न्यूनतम ग्राउंड क्लीयरेंस है और इसका वजन 139 किलोग्राम (ऑयल एवं फुल फ्यूल टैंक के साथ) है। सहूलियत के लिए इसमें यामाहा ने इंजन कट ऑफ स्विच के साथ साइड स्टैंड, लोवर इंजन प्रोटेक्टर गार्ड और सुरक्षा के लिए बॉश सिंगल चैनल एबीएस दिया है, साथ ही ब्लॉक पैटर्न डुअल परपज 100/80-17 (फ्रंट) और 140/60-17 (रियर) ट्यूबलेस टायर दिया गया है, जिससे हर जगह पर अधिकतम पकड़ सुनिश्चित होती है। कुल मिलाकर नियो-रेट्रो FZ-X में एक परिपक्व डिजाइन अप्रोच का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही एक दमदार झलक और शानदार कलर स्कीम इसे भीड़ के बीच खास पहचान देती है।
FZ-X जून के आखिर में बाजार में उपलब्ध होगी और इसे तीन आकर्षक रंगों में पेश किया जाएगा : मेटलिक ब्लू, मैट कॉपर और मैट ब्लैक।
वैरिएंट
एक्स-शोरूम, दिल्ली (रुपये में) FZ-X (ब्लूटूथ के बिना) 1,16,800
FZ-X (ब्लूटूथ के साथ) 1,19,800
इस मौके पर यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन श्री मोतोफुमी शितारा ने कहा, ‘हम भारत में दोपहिया के ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और FZ-X इस दिशा में एक और कदम है। आज हम नई FZ-X की लॉन्चिंग का एलान कर रहे हैं, जो भारत के बाजार में यामाहा की पहली नियो-रेट्रो पेशकश है, जिसमें व्यावहारिकता, टिकाऊपन, टेक्नोलॉजी और स्टाइल का बेहतरीन संतुलन है। इसे ऐसे ग्राहकों के एक बड़े समूह को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जो उन्मुक्त होकर राइड करना चाहते हैं और अपनी रोजाना की आवाजाही में जरूरी सुविधा से समझौता किए बिना यामाहा की अग्रणी टेक्नोलॉजी, प्रदर्शन और स्टाइल का आनंद लेना चाहते हैं। आगे भी हम भारत में अपने ग्राहकों को ऐसे और भी उत्साहजनक उत्पाद और अनुभव देते रहेंगे।’
Good n Informative news