नई दिल्ली (लाइवभारत24)। येस बैंक ने अपने एक प्रीमियम बैंकिंग प्रोग्राम ‘येस प्रेमिया‘को फिर से लागू किया है, जो कि प्रमुख उपभोक्ता क्षेत्रों की विशेष जरूरतों पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यक्तिगत समाधान प्रदान करता है। यह प्रोग्राम छोटे कारोबार के मालिकों से लेकर वेतनभोगी पेशेवरों और वरिष्ठ नागरिकों तक को सुविधाएं प्रदान करताहै। इस प्रोग्राम को विभिन्न उपभोक्ता समूहों की जीवन शैली, उनके उपयोग और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिहाज से अनुकूलित बैंकिंग समाधान प्रदान करने के लिए सावधानी से क्यूरेट किया गया है। यह कार्यक्रम उत्पादों,सेवाओं, पोर्टफोलियो लाभ और साझेदारी के मिश्रण के माध्यमसे उनकी सभी वित्तीय और जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करता है, जिस से यह सभी उपभोक्ताओं के लिए वास्तव में व्यक्तिगत समाधान बन जाता है। येस बैंक पूरे भारत में बैंक की सभी शाखाओं के नेटवर्क पर 1 से 7 दिसंबर, 2020 तक‘ट्रूली योअर्स वीक’ के दौरान इस संवर्धित कार्यक्रम के शुभारंभ का जश्न मनाएगा,जिसमें कई ग्राहक-केंद्रित कार्यक्रम और डीलर, ओईएमऔर बैंकएश्योरेंस पार्टनर के माध्यम से अनेक गतिविधियाँ होंगी। ‘येसप्रेमिया‘ की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी देते हुए येस बैंक के ग्लोबल हैड- रिटेल बैंकिंग श्री राजन पेंटल ने कहा, ‘‘येस बैंक ग्राहकों को ऐसे समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो किसी प्रोडक्ट के बारे में उनकी दिलचस्पी और उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर तैयार किए जातेहैं। इसी क्रम में हमने येस प्रेमिया को लाॅन्च किया है, जो हमारी बेहतरीन टैक्नोलाॅजी और नवाचार क्षमताओं के साथ एक विशिष्ट बैंकिंग प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। हमारा मानना है कि इन कोशिशों से हमारा रिटेल बैंकिंग का कारोबार और तेजी से आगे बढे़गा, साथ ही इस प्रयास से हमारे ग्राहकों को भी एक प्रीमियम ग्राहक अनुभव प्रदान करेगा, जो कि एक तरह से उनकी पसंदीदा लाइफस्टाइल के अनुरूप है।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें