मुंबई(लाइवभारत24)। ऋतिक रोशन के प्रशंसक एक बार फिर से उनको एक्शन हीरो के अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं। सुपर 30 और विक्रम वेधा जैसी फिल्मों के बाद अब अपनी अगली फिल्म फाइटर में वह अपने पुराने अंदाज में वापसी करने जा रहे हैं। यह वीएफएक्स से भरपूर बड़े बजट की फिल्म है। ऋतिक के एक हालिया इंटरव्यू के बाद फिल्म फिर से चर्चा में आ गई है। आइए, जानते हैं, फाइटर से जुड़ीं खास बातें।
फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभाएंगी। दीपिका के अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक और दीपिका फिल्म में पायलट की भूमिका निभाएंगे, वहीं अनिल इनके मेंटर की भूमिका में होंगे। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ और ऋतिक इससे पहले बैंग बैंग और वॉर में साथ काम कर चुके हैं।
एक हालिया इंटरव्यू में ऋतिक ने फिल्म के लिए हां करने की वजह बताते हुए कहा कि यह सिद्धार्थ का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। फिल्म में ऋतिक हवा में एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म में वीएफएक्स के जरिए दर्शकों को एक अलग दुनिया देखने को मिलेगी। बकौल ऋतिक, इस फिल्म के टीम के सभी लोगों ने खुद को कड़ी चुनौती दी है। बात चाहे वीएफएक्स की हो, कलाकारों की या फिल्ममेकिंग की, हर क्षेत्र में सिनेमा का अलग स्तर दिखेगा।
रिपोर्ट के अनुसार फाइटर के विजुअल एफेक्ट्स का जिम्मा वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी को सौंपा गया है। बता दें, इस कंपनी ने ही अपनी पैरेंट कंपनी प्राइम फोकस के साथ मिलकर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी विजुअल इफेक्ट्स का काम संभाला था। इस कंपनी ने फिल्म ड्यून के लिए ऑस्कर जीता था। यह कंपनी इंटरस्टेलर, इनसेप्शन और अवतार जैसी हॉलीवुड फिल्मों में वीएफएक्स का काम कर चुकी है।