मुंबई(लाइवभारत24)। भारतीय बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साल 2023 का पहला हफ्ता ठीक-ठाक ही रहा। बॉलीवुड की कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई और न ही पिछली रिलीज कमाल दिखा पाई। निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस बुरी तरह पिट गई, वहीं दृश्यम 2 की रफ्तार धीमी पड़ गई। हॉलीवुड फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर दर्शकों की पहली पसंद बनी रही, वहीं मराठी फिल्म वेड लोगों को आकर्षिक करने में कामयाब रही।
निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने साल 2023 के पहले हफ्ते में शानदार प्रदर्शन किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने 30 दिसंबर, 2022 से लेकर 5 जनवरी, 2023 तक 59.85 करोड़ रुपये की कमाई की।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक भारत में कुल 353.95 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। उम्मीद है कि फिल्म चौथे हफ्ते में आमिर खान की दंगल के लाइफटाइम कलेक्शन (387.38 करोड़ रुपये) को मात दे देगी।
अभिनेता रितेश देशमुख की मराठी फिल्म वेड को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर डाला है। बता दें कि यह रितेश के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म वेड में रितेश के साथ उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा और टेलीविजन अभिनेत्री जिया शंकर ने भी अभिनय किया है।
अभिनेता अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 को रिलीज हुए पूरे 50 दिन हो गए हैं। अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन की रफ्तार धीमी पडऩे लगी है। फिल्म ने जनवरी के पहले हफ्ते में तकरीबन 6.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके साथ ही दृश्यम 2 का कुल कलेक्शन 237.16 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा है। उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस फ्लॉप होने की कगार पर है। 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 36.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मल्टीस्टारर फैमिली एंटरटेनर होने के बावजूद यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकाम रही है। वहीं, 60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई अभिनेता वरुण धवन की फिल्म भेडिय़ा ने कुल 68 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें