श्वेता पांडे की रिपोर्ट
लखनऊ (लाइवभारत24) । जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी )अपने ग्राहकों के लिए एक सरप्राइज पेशकश लेकर आया है। स्टोर से 50 हजार रुपये या उससे अधिक की कीमत के हीरे के गहनों की हर खरीद पर ग्राहक एक दिलचस्प ट्रेजर हंट में किस्मत आजमा सकेंगे, जिसमें उन्हें हीरे और सोने के आभूषणों को जीतने का सुनहरा मौका मिलेगा। दरअसल, जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी) के इंदिरा नगर स्थित अपने स्टोर में एक स्पेशल ऑफर शुरू करने जा रहा है, जिसके तहत 50 हजार रुपये या उससे अधिक के हीरे के आभूषण खरीदने वाले प्रत्येक ग्राहक को 10 में से एक चाबी चुनने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से वह गहनों से भरे ट्रेजर बॉक्स को खोल सकेगा। जुगल किशोर ज्वेलर्स के निदेशक राजन रस्तोगी ने कहा, “अगर कोई ग्राहक 50 हजार और उससे अधिक कीमत के हीरे के आभूषण खरीदता है, तो उसे 10 में से एक चाबी चुनने का मौका मिलेगा, जिसकी मदद से वह गहनों से भरे ट्रेजर बॉक्स को खोलने के लिए अपनी किस्मत आजमा सकेगा। हर बार 50 हजार रुपये या उससे अधिक की खरीद पर ग्राहक को ट्रेजर बॉक्स खोलने वाली चाबी हासिल करने का एक नया मौका मिलेगा।” यह ऑफर 30 जनवरी से शुरू होगा और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे तक वैध रहेगा। इस अवधि में आप अपने प्रियजनों के लिए न सिर्फ आकर्षक गहने खरीद सकेंगे, बल्कि आभूषणों से भरे बक्से (ट्रेजर बॉक्स) को खोलने वाली सही चाबी चुनने का सुनहरा मौका भी हासिल कर पाएंगे। जुगल किशोर ज्वेलर्स (राजन रस्तोगी ) एक विश्वसनीय ब्रांड है, जो सोने और हीरे के आभूषणों की उत्कृष्ट डिजाइनों की पेशकश के लिए जाना जाता है। एक सदी से अधिक पुरानी विरासत के तहत यह केवल हॉलमार्क वाले सोने, पोल्की, कुंदन और हीरे के गहनों की बिक्री करता है।