लखनऊ (लाइवभारत24)। कोरोना से बचाव को लेकर जहां एक ओर डॉक्टर, पुलिस व सफाईकर्मी कोरोना वॉरियर्स की सशक्त भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, मीडियाकर्मी भी इस भयानक महामारी के काल में अपना फर्ज बखूबी निभा रहे हैं। खासकर फोटोग्राफर और कैमरामैन, जो इस महामारी के बीच अपनी जान को खतरे में डालकर शहर की जनता तक फोटो व वीडियो के माध्यम से कोरोना व अन्य खबरों की सूचनाएं पहुंचा रहे हैं।
ऐसे कोरोना वॉरियर्स को इस महामारी से बचाने के लिये गुरुवार को फोटोग्राफर्स क्लब कार्यालय में शहर के वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. अनिरुद्ध वर्मा ने होम्योपैथी दवाएं वितरित कीं। इस मौके पर उन्होंने मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एसएम पारी को प्रेस छायाकारों और न्यूज़ चैनल के कैमरामैनों को करोना से बचाव के लिये होम्योपैथिक दवाएं सौंपी। वहीं, क्लब के अध्यक्ष एसएम पारी ने डॉ. वर्मा को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉ. अनिरुद्ध वर्मा का हम सभी आभार व्यक्त करते हैं। वह कोरोना से लड़ाई हेतु इस पुनीत कार्य को कर रहे हैं। इस मौके पर मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की कोषाध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि जो छायाकार व कैमरामैन इस औषधि को लेना चाहते हैं, वह क्लब कार्यालय में आकर प्राप्त कर सकते हैं।
Good initiative