लाइव भारत 24
लखनऊ। कोरोना वायरस का कहर किसी तरह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज कोरोना पॉजिटिव व संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को फिर कोरोना के छह नये पॉजिटिव मरीज मिले।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 305 लोगों का सैम्पल जांच के लिये केजीएमयू भेजा। शुक्रवार को छह पॉजिटिव रोगियों में एक महिला व पांच पुरुष रोगी मिले। वहीं, 13 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
सावधानी ही बचाव
• एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहें।
• हाथों को बार-बार साबुन से एवं साफ पानी से धोएं।
• खांसते, छींकते समय रूमाल या टीश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
• करोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए जिले में बने कोविड-19 कंट्रोल रूम के नंबर 2230688, 2230955, 2230691, 2230333 पर सम्पर्क करें।
• प्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नंबर 18001805145 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
• करोना वायरस के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर 91-11-23978046 पर भी फोन कर सकते हैं।
• भीड़भाड़ से बचें और बहुत आवश्यक न हो तो घर में ही रहें।
Omg very sad
Informative news