लखनऊ (लाइवभारत24)। रोकथाम जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को बुजुर्गों को सैनिटाइजर, मास्क और फलों का वितरण कर उनके प्रति प्रेम और उनका सम्मान करने का संदेश दिया गया।
सृजन फाउंडेशन द्वारा संचालित वृद्धाश्रम स्नेहधरा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सब-इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा ने बुजुर्गों को फल इत्यादि वितरित किया। वहीं, इंस्पेक्टर कैलाशनाथ तिवारी व सब-इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा द्वारा स्नेहधरा के डायरेक्टर अरुण प्रताप सिंह, को-डायरेक्टर डॉ. अर्चना सक्सेना एवं सृजन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अमित सक्सेना को पटका पहनाकर ‘बुजुर्गों के सेवा योद्धा’ सम्मान से सम्मनित किया।
इस अवसर पर स्नेहधरा के बुजुर्गों स्नेहलता बाजपेयी, अनिल भंडारी, दीपक भंडारी, चंद्राणी देवी सहित विजय कुमार गुप्ता एवं होमगार्ड दिनेश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।