लखनऊ(लाइवभारत24)। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्वनमेंट प्रेस का अपग्रेडेशन कराया जाय और सरकारी विभागों द्वारा प्रकाशित कराई जाने वाली सामग्री को गर्वनमेंट प्रेस के माध्यम से छपाई का कार्य सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग कार्य में समय और गुणवता का पर विशेष ध्यान दिया जाय। श्री महाना सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में गर्वनमेंट प्रेस के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रेस में आज की मांग के अनुसार अपग्रेड प्रिटिंग मशीन स्थापित कराई जाय। स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाये जायें। साथ ही कार्मिकों के सेवा संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाय। उन्होंने कहा प्रदेश में कई विभागों में सरकार की नीतियों पर आधारित पुस्तिका, फोल्डर आदि का समय समय पर प्रकाशन कराया जाता है। अधिकांश कार्य निजी प्रिंटिंग प्रेसों के माध्यम से होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यायलों में कई ऐसे दस्तावेज होते है, जो गोपनीय होते हैं। इनका प्रकाशन सरकारी प्रेस में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रिंटिंग के कार्य में समयबद्धता और गुणवत्ता अत्यन्त आवश्यक है। इस पर विशेष फोसक किया जाय। छपाई के लिए प्रयुक्त होने वाले कागज की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। साथ ही प्रकाशित सामग्री भी आकर्षक हो। इससे विभाग की छवि बढ़ेगी और ज्यादा से ज्यादा छपाई के आर्डर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में भुगतान बकाया है प्राथमिकता के आधार पर धनराशि को प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। इस मौके पर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास आलोक कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
Good news