लखनऊ(लाइवभारत24)। तम्बाकू के सेवन से बढ़ते मुंह और फेफड़ों के कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों के चलते शहर के लोगों को जागरूक करने के लिये कल 18 जून को ऑन्कोलॉजी ई ओपीडी टेली परामर्श का आयोजन किया जा रहा है। मणिपाल हास्पिटल की ओर से यह ओपीडी शेखर हास्पिटल में दोपहर बजे से सायं चार बजे तक आयोजित की जायेगी। इस मौके पर डा. वेदांत काबरा, एचओडी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी एक वाइडस्क्रीन वीडियो के माध्यम से रोगियों को परामर्श और स्थानीय डॉक्टरों को उन रोगियों की देखभाल करने पर सलाह देंगे, जिन्हें विशेष ऑन्कोलॉजी उपचार और देखभाल की जरूरत है। डा. काबरा ने इस क्षेत्र के ई ओपीडी के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा फेफड़ों का कैंसर हमारे देश में पुरुषों में कैंसर से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण है। यह महिलाओं की तुलना में पुरुषों में अधिक आम है। हालांकि हाल ही में देखने को मिला है कि बड़े शहरों में दोनों में ही फेफड़ों के कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इस क्षेत्र में इसके बढ़ते मामलों से हम शहर में नियमित रूप से मासिक ओपीडी आयोजित करने के लिए प्रेरित हुए जिसमें कोविड 19 और लॉकडाउन की वजह से देरी होती आई है। इस बीच मणिपाल हॉस्पिटल्स नई दिल्ली ने ई ओपीडी सुविधा शुरू की है जो लाभप्रद है और इससे क्षेत्र के रोगियों को विशेषज्ञों की राय लेने में मदद मिलेगी और वे आगे निदान और उपचार करा सकते हैं। इस सेवा का उद्देश्य कैंसर के साथ ही उच्चस्तरीय प्रक्रियाओं और उपचारों की उपलब्धता के बारे में जागरूकता फैलाना भी है।
Good news