चाइना की चीजों का बहिष्कार कर वुमंस आर्मी ग्रुप ने स्वदेशी अपनाने की ली शपथ
लखनऊ (लाइवभारत24) राजधानी स्थित गोमती नगर के लोहिया पार्क में वुमंस आर्मी ग्रुप ने प्रातः 6:00 बजे से जीवन को निरोग और खुश रखने हेतु योग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सोशल और फिजिकल distancing का पूरा ध्यान रखा गया।
योग कार्यक्रम में भस्त्रिका प्राणायाम से शुरुआत करके सभी प्रकार के आसन, ध्यान, प्राणायाम आदि यौगिक क्रियाएं की गई। योग शरीर और मन के बीच में समन्वय स्थापित करता है, मन में स्थिरता लाने के साथ ही साथ शरीर को भी स्वस्थ रखता है। योग करने के बाद सभी वुमंस आर्मी ग्रुप टीम मेंबर्स ने ईश्वर को ध्यान करके एक सुंदर भजन गाया। उसके बाद सभी देशवासियों से चाइना की चीजों का बहिष्कार करने की अपील की गई और स्वदेशी अपनाने की शपथ ली गई।
Good initiative