लखनऊ(लाइवभारत24)। थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन जिसके हालिया सर्वे मे यह बात निकल कर सामने आयी थी की ७० फीसदी कलाकार मानसिक अवसाद से ग्रसित है अपनी आर्थिक बदहाली के कारण, ने यह निश्चय किया है की ५०० कलाकारों को चिन्हित कर उन्हें ५०० रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद तीन माह के लिए की जाएगी।थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया की ऐसा प्रतीत हो रहा है की आने वाले तीन माह कलाकारों के लिए काफी कठिन होने वाले है, क्यूंकि न केवल शूटिंग ठप्प पड़ी है, साथ ही साथ सरकारी महकमा भी इन कलाकारों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहा.थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी को उम्मीद है की इस आर्थिक मदद से कलाकारों की चीजे आसान होगी।