लखनऊ (लाइवभारत24)। राजधानी लखनऊ में अपने नएकार्यालय के उद्घाटन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जिस तरीके से चीन सीमा विवाद में झूठ बोल रही है, उससे हमारे सैनिकोकी शहादत का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है की चीनी सेनाने भारतीय भू भाग का कोई भी हिस्सा नहीं कब्जा कर रखा है, ज़बकी ऐसा नहीं है। सैटेलाइट तस्वीरो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बीजेपीके लोग चीन की भाषा क्यों बोल रहे है, यह समझ से परे है।
वही करोना टेस्टिंग को लेकर भी संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा किदिल्ली की आबादी ढाई करोड़ है, तब हमने 21000 टेस्ट एक दिन में किए वहीं उत्तर प्रदेशकी आबादी 23 करोड़ है तो यहां सिर्फ 19000 कोरोना वायरस के टेस्ट हुए, आखिर आबादीका इतना बड़ा अंतर है तो उस हिसाब से दिल्ली सरकार टेस्टिंग करने के मामले मेंउत्तर प्रदेश से कहीं आगे है। बीजेपी वालों को हमारे ऊपर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबानमें झांकना चाहिए की आखिर इस महामारी के दौर में वह कैसे लोगो को गुमराहकर रहे है। जब हम टेस्टिंग उनसे ज्यादा करते हैं तो जाहिर सी बात है कोरोना संक्रमणके मामले भी ज्यादा उजागर होंगे, अगर टेस्ट ही नहीं किए जाएंगे तो कैसे कोरोना के मामलेप्रकाश मे आएँगे।