14.9 C
New York
Wednesday, 15th \ October 2025, 05:08:46 PM

Buy now

spot_img

पुलिस रेडियों मुख्यालय ने 16 मण्डलों के 113 बाढ़ नियंत्रण केन्द्रों पर वायरलेस सेट लगाये

बाढ़ व बारिश से बचाव को मुस्तैद सरकार 

लखनऊ(लाइवभारत24)। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा प्रदेश में बॉढ़ एवं अतिवृष्टिसे प्रभावित होने वाले इलाको में सहायता एवं बचाव के लिए संचार कार्यो में और अधिकतेजी लाये जाने के उद्देश्य से पूरी गम्भीरता एवं तत्परता से प्रयास किये जाने के निर्देशदिये गये हैं। पुलिस विभाग के रेडियों मुख्यालय द्वारा शासन के निर्देशों के क्रम मेंवर्तमान मानसून सत्र में प्रदेश के 16 मण्डलों के 113 बाढ़ नियंत्रण केन्द्रों से सूचनाओंके त्वरित आदान प्रदान के लिए सुदृढ़ संचार व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु 113स्थानों पर आर0टी0 वायरलेस सेटों की स्थापना की जा चुकी है। इन स्थापित उपकरणों का संचालन एवं देखभाल पुलिस वायरलेस कर्मियों द्वारा किया जाताहै। पुलिस रेडियों मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय जिला प्रशासन एवं पुलिसकी आवश्यकता के अनुसार बाढ़ नियंत्रण कार्य हेतु स्थापित किये जाने वाले नियंत्रण कक्षों,राहत एवं बचाव कार्य इत्यादि हेतु भी अतिरिक्त वायरलेस सेट एवं स्टॉफ उपलब्ध करायेजाने की व्यवस्था की गयी है। पुलिस रेडियों मुख्यालय द्वारा जिन 113 स्थानों पर वायरलेस सेट स्थापित किये गये हैंउनका विवरण देते हुये बताया गया है कि सहारनपुर मण्डल में 3, मेरठ मण्डल में 4, अलीगढ़मण्डल में 2, आगरा मण्डल में 3, मुरादाबाद मण्डल में 8, बरेली मण्डल में 7, लखनऊ मण्डलमें 12, झॉसी मण्डल में 19, चित्रकूट धाम मण्डल में 11, अयोध्या मण्डल में 3, देवीपाटनमण्डल में 7, बस्ती मण्डल में 6, गोरखपुर मण्डल में 8, आजमगढ़ मण्डल में 3, वाराणसीमण्डल में 8 तथा मिर्जापुर मण्डल में 9 चिन्हित स्थलों पर वायरलेस सेट स्थापित किये गये हैं।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!