लखनऊ/नई दिल्ली(लाइवभारत24)। भारत के सबसे बड़े लर्निंग प्‍लेटफॉर्म, अनएकेडमी ने आज घोषणा की कि उनके द्वारा 7 अगस्‍त – 9 अस्‍त, 2020 तक देश भर के सभी गेट और ईएसई अभ्‍यर्थियों के लिए 3-दिवसीय लाइव वर्चुअल सम्मिट आयोजित किया जायेगा। अनएकेडमी एनजीनियस, लर्नर्स को इंजीनियरिंग क्षेत्र के शीर्ष शिक्षाविदों, स्‍वप्‍नद्रष्‍टाओं, और अनएकेडमी की सीनियर लीडरशिप टीम से जुड़ने का मौका मिलेगा, ताकि वो देश की इन सबसे कड़ी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रमुख सूत्र जान सकें। तीन दिनों तक चलने वाले इस वर्चुअल सम्मिट में सरकारी संगठनों, सरकारी इकाइयों व आईआईटी के वर्तमान एवं पूर्व लीडर्स के साथ-साथ अनएकेडमी के टॉप एजुकेटर्स जैसे कि प्रवीण कुलकर्णी, जसपाल सिंह, अंकित गोयल, सौरभ कुमार पांडेय व अन्‍य के सेशंस शामिल होंगे। इसके अलावा, विभिन्‍न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां जैसे कि श्री प्रकाश जावड़ेकर, एन.आर. नारायण मूर्ति, सैम पित्रोदा, सोनम वांगचुक, आर. माधवन, बालाजी विश्‍वनाथन भी लाइव सेशंस में शामिल होंगे और वो शिक्षार्थियों के साथ अपने अनुभव व सफलता की कहानियां साझा करेंगे। सम्मिट में अभ्‍यर्थियों के सभी सवाल और जिज्ञासाओ का उत्‍तर दिया जायेगा, जैसे टॉप आईआईटी से इंजीनियरिंग सेवाएं, एम.टेक करने की भावी संभावनाएं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कॅरियर, गेट व ईएसई परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु सबसे उपयुक्‍त रणनीति, तैयारी के लिए जरूरी सुझाव, परीक्षा की तैयारी करते हुए व्‍यक्तिगत और शैक्षणिक जीवन के बीच संतुलन एवं अच्‍छे मानसिक व शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य का महत्‍व। सम्‍मेलन में सेशंस, कार्यशालाएं, पैनल चर्चा, लर्नर्स के लिए तैयारी की रणनीति व गतिविधियां, जैसे निबंध लेखन व अन्‍य भी आयोजित होंगे। पूरा शेड्यूल देखने और सम्‍मेलन में शामिल होने के लिए, लर्नर्स अनएकेडमी एनजीनियस पेज पर जा सकते हैं और निरूशुल्‍क पंजीकरण कर सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें