सौ-कैदी हुये थे बीमार, अब मिल रहे कोरोना के मरीज
खाना खाकर परखी गुणवत्ता
लखनऊ(लाइवभारत24)। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय शुक्रवार अचानक जिला जेल निरीक्षण पर पहुंचे। बताया गया कि शुक्रवार निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित बन्दियों को मिल रहे इलाज की गुणवत्ता परखी गई। इससे पूर्व लापरवाही से कैदी हुये थे बीमार। पुलिस कमिश्नर ने किसी भी तरह की इलाज में कोताही न बरतने की सख्त हिदायत दी। आदेश दिया गया कि बन्दियों की स्थिति गम्भीर लगने पर तुरंत सीएमओ की मदद से इन्हें जेल से बाहर के अस्पताल में भर्ती कर उपचार सुनिश्चित कराएं। बीमार बंदियों की रोजाना कॉउंसलिंग करें। जरुरत पडऩे पर बलरामपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की मदद लें। इसके अलावा बैरकों की साफ -सफ ाई के अलावा वहां बन रहे भोजन को खाकर भी देखा। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय और डीएम अभिषेक प्रकाश पुलिस बल के साथ जिला जेल पहुंचे। अधिकारियों ने कोरोना संक्रमित बन्दियों की संख्या और उन्हें दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली। मौजूदा समय मे करीब एक दर्जन संक्रमित बन्दी हैं। जिनका उपचार जेल में चल रहा है। इसके बाद जेल अस्पताल में भर्ती बन्दियों से बातकर उपचार के बारे में जानकारी ली। फि र इन अफसरों ने सर्किल दो में जाकर बन्दियों से उपचार और भोजन के बारे में पूछा। यहां बन्दियों के भोजन को चखा। सूत्रों की मानें तो कुछ दिन पहले जिला जेल के दो कोरोना संक्रमित बन्दियों की मौत और जेल डॉक्टरों द्वारा बैरकों और पाकशाला में गंदगी के साथ पीपीई किट व मास्क जेल प्रशासन द्वारा न दिए जाने की शिकायत के चलते प्रशासन के अफ सरों ने निरीक्षण किया है। हालांकि इन अफसरों के जेल आने की सूचना तीन दिन से आ रही थी। इससे पूर्व गलत दवा दिये जाने से सौ-कैदी बीमार हो गये थे। जांच हुई लेकिन कोई सख्त काररवाई नहीं हुई। नतीजा यह हुआ कि यहां भी कोरोना के मरीज मिलने शुरु हो गये।
Good news