कैमरे में कैद हुई घटना, दोनों बच्चों को भी दिया था छोड़
लखनऊ(लाइवभारत24)। जानकीपुरम इलाके में घर के बाहर कार में फुल वॉल्यूम म्यूजिक बजाकर बिजली का काम करने वाले असलम (28) ने शुक्रवार दोपहर को खुद को गोली मार ली। कुछ ही दूर पर खड़ी उसकी बहन सबीना उसे लहूलुहान जमीन पर तड़पते देख चीख पड़ी। उनकी चीख सुन पड़ोसियों ने लहूलुहान असलम को गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना पास में ही लगे सीसी कैमरे में भी कैद हो गई। दोनों बच्चो और पति को छोड़ पत्नी चली गई थी गोरखपुर। इससे वह काफी परेशान था। ऐसा पुलिस का कहना है। मूल रुप लखीमपुर हालपता जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-तीन मकान नम्बर 3-124 निवासी असलम सिद्दीकी (28) पुत्र सुल्तान घरों में बिजली के काम का ठेका लेता था। रोज की तरह शुक्रवार दोपहर करीब 2बजे के आस-पास घर खाना खाने आया था। उसके बाद अचानक उसने कार में तेज आवाज में गाना बजाने के साथ कार का दरवाजा खोल दिया। इसी बीच पास में रहने वाली बहन शबीना भी बेटे रहमान व बेटी खुशुबू के साथ पहुंच गई। उन्हें देख बहन को बच्चों को अपने घर ले जाने की बात कही। उनके कुछ दूर जाते ही पहले गर्दन फिर सीने पर मारी ली गोली। जानकीपुरम इंस्पेक्टर अभिषेक के मुताबिक असलम की पत्नी चांदनी घरेलू कलह के चलते पिछले कुछ महीनों से पति व बच्चों को छोड़कर गोरखपुर मायके चली गई थी। थाना प्रभारी के मुताबिक असलम अपने घर मे खड़ी कार में शराब पी रहा था। इसके बाद कार में फ ुल वॉल्यूम पर गाने चलाकर बाहर निकल आया। पड़ोस में रहने वाले अन्य युवक ने पूछा कि इतनी तेज म्यूजिक क्यों बजा रहे हो तो असलम रोने लगा। इसके कुछ समय पश्चात अवैध असलहा निकाल कर गोली मार ली। परिवारीजन के मुताबिक पत्नी व बच्चों के साथ न होने से वह परेशान में था। उसी के चलते यह कदम उठा लिया। घटना स्थल के पास लगे सीसी कैमरे की फु टेज में भी मृतक खुद को गोली मारते हुए दिखा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारीजन की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इन्सेट…..
अवैध तमंचे से मारी गोली
असलम ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मारी थी। उसके पास पिस्टल कहां से आई और इसका क्या इस्तेमाल करता था। पुलिस इसका भी पता लगा रही है। इलाके में चर्चा है कि प्रदेश में एक राजनीतिक पार्टी की सरकार होने के दौरान खुद को वह पार्टी का कार्यकर्ता बताता था। हालांकि इसकी पुष्टिï देररात तक नहीं हो सकी थी।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें