16.4 C
New York
Sunday, 31st \ August 2025, 02:45:33 PM

Buy now

spot_img

कलर्स डांस दीवाने ने रेट्रो स्पेशल एपिसोड में डांस के स्वर्णिम युग को पुनः जीवंत किया

लखनऊ(लाइवभारत24)। कलर्स डांस दीवाने मनोरंजन का मतलब जानता है। हर हफ्ते अद्वितीय थीम एवं जबरदस्त प्रदर्शनों के शानदार संगम के साथ यह आज का सबसे चहेता डांस रियलिटी शो है। इस वीकेंड का एपिसोड बॉलीवुड में डांस के स्वर्णिम युग की थीम पर है और प्रतियोगी व मेजबान कॉस्ट्यूम एवं डांस द्वारा रेट्रो युग को जीवंत कर रहे हैं। तीन पीढ़ियां क्लासिक रेट्रो डांस नंबर्स पर परफॉर्म करके आपको 80 और 90 के दशक में ले जाएंगी। और प्रफुल्लित जोड़ी, हर्ष एवं भारती 80 के दशक के स्टाईल में बड़े युगल उद्देश्य स्थापित करते हुए भी दिखाई देंगे।  इस एपिसोड में पल्लवी हिट गाने जिमी जिमी पर डांस करेंगी। वो जिमी जिब का इस्तेमाल कर बेहतरीन अभिनवता का प्रदर्शन करेंगी। सोहेल मिनी मिथुन दा बन स्ट्रीट डांसर की धुनों पर नाच करेंगे और जजों
का स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त करेंगे। अरुंधति भी ‘हाल कैसा है जनाब का’ के कामुक रूपांतर से उन्हें विस्मित कर देगी। सूचना ‘कोई यहां नाचे नाचे’ का लवणी ट्विस्ट देंगी। दूसरी तरफ, धर्मेश लिटिल गुंजन स्टाईल में होठों पे ऐसी बात के हिप-हॉप वर्ज़न से सभी की सराहना प्राप्त करेंगे। चहेती जोड़ी, अमन एवं उनके पिता ने भी स्टेज पर धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अमन ने पान  बनारस वाला पर डांस किया और उसके पिता ने शहंशाह का सूट पहनकर दिलचस्प लतीफे छोड़े। बाद में धर्मेश सर भी उनके साथ शामिल हो गए और उन सभी ने अमिताभ बच्चन के मशहूर गानों पर डांस किया।
देखिए डांस दीवाने के इस मनोरंजक एपिसोड में रेट्रो फन एवं उत्साह, शनिवार और
रविवार, रात 9 बजे, केवल कलर्स

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!