लखनऊ (लाइवभारत24)। प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने आज महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन के लखनऊ स्थित मुख्यालय का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जी.एस.ओ. रवि जोसफ लोक्कू, अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक 1090 श्री रवि शंकर छबि, पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन  अलंकृता सिंह, राज्य रेडियो अधिकारी  राघवेन्द्र द्विवेदी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस महानिदेशक ने वीमेन पावर लाइन-1090 की कार्यप्रणाली को समझते हुए तथा काल टेकिंग, काउन्सलिंग, एफ0एफ0आर0 (फेमिली, फेन्ड्स व रिलेटिव काउन्सलिंग) व फीडबैक सेक्शन का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित कर्मियों से वार्ता की गयी एवं उन्हे पीड़िताओं से निरन्तर सम्पर्क बनाये रखते हुए प्रभावी समाधान करने तथा पीड़िता को पूर्ण संतुष्टि प्राप्त होने तक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा दर्ज की जा रही शिकायतों के प्रकार, काउन्सलिंग व एफ0एफ0आर0 तथा पीड़िताओं द्वारा दिये जा रहे फीडबैक के बारे में भी जानकारी ली गयी।
पुलिस महानिदेशक  ने ‘‘सेफ सिटी परियोजना’’ के अन्तर्गत 1090 में हुए तकनीकी उन्नयन का भी निरीक्षण किया गया जिसमें साइबर बुलिंग की शिकायतों के निस्तारण हेतु स्थापित साइबर फोरेन्सिक लैब तथा विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का विश्लेषण करने हेतु स्थापित डेटा एनालिटिक्स सेन्टर व 1090-यूपी 112 इन्टीग्रेशन सेक्शन का निरीक्षण तथा जीवन्त प्रदर्शन को भी देखा।
पुलिस महानिदेशक द्वारा वीमेन पावर लाइन-1090 के नवीन प्रयासों जैसे – घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं हेतु स्थापित आनॅलाइन फेमिली काउंसलिग सेल, एवं पीड़िताओं के संतुष्टि दर को जानने हेतु यूनीसेफ के सहयोग से की जा रही तृतीय पक्ष मूल्यांकन की प्रक्रिया को भी देखा गया तथा सम्बन्धित कर्मियों से वार्ता की गयी।
अपर पुलिस महानिदेशक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा पुलिस महानिदेशक को वीमेन पावरलाइन में कर्मचारियों के कल्याण हेतु शुरू किये गये नवीन प्रयासों जैसे-बच्चों की देख-रेख हेतु स्थापित क्रैच, कर्मचारियों के तनाव को दूर करने हेतु योगा क्लास, सप्ताह में 02 बार चिकित्सीय परामर्श एवं मेडिकल कैम्प की व्यवस्था – के बारे में भी अवगत कराया गया।
परिसर स्थित सभागार में वीमेन पावर लाइन-1090 द्वारा डी0जी0पी0 को आउटरीच प्रोग्राम के तहत किये जा रहे कुछ कार्यक्रमों जैसे – नुक्कड़ नाटक एवं बहुभाषी लघु फिल्मों का प्रदर्शन की कुछ झलकियां दिखायी गयीं।
पुलिस महानिदेशक, महोदय द्वारा एक नवीन वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। इस वेबसाइट में तीन विशिष्ट सुविधायें-1 चैटसर्विस 2-आॅनलाइन शिकायत पंजीकरण तथा 3-शिकायत की स्थिति जानना-प्रदान की गयी। यह वेबसाइट प्रदेश की महिलाओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें