गैंसडी,बलरामपुर(लाइवभारत24)। यूपी के बलरामपुर जिले में बीकॉम की छात्रा के साथ गैंगरेप व उसकी हत्या के मामले में अनसुलझे सवालों का जवाब तलाशने के लिए अदालत ने मुख्य आरोपी शाहिद की रिमांड अर्जी मंजूर कर ली है। दरअसल, पुलिस मुख्य आरोपी शाहिद से पूछताछ करना चाहती थी। इसलिए एडीजे एससी/एसटी कोर्ट में रिमांड की अर्जी दाखिल की थी। अदालत ने आरोपी की 20 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की है। पुलिस ने इस प्रकरण में शाहिद समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाली गैंसडी क्षेत्र में हुई छात्रा के साथ दरिंदगी और उसकी मौत को लेकर कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब अभी तक नहीं मिल सका है। मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन परिवार फिर भी असंतुष्ट था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ था कि मृतक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था। उसके जिस्म पर बाहरी चोट के 10 निशान पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि पीड़िता की मौत लीवर के फटने व अत्यधिक रक्तस्राव से हुई थी। कितने लोगों ने उसके साथ हैवानियत को अंजाम दिया था? इसके लिए मृतका का स्वैब टेस्ट भी कराया जा रहा है। सीओ राधारमण सिंह इस प्रकरण की जांच कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि आरोपी शाहिद की 20 घंटे की रिमांड मंजूर हुई है। इस 20 घंटे में हम कुछ अहम सवालों के जवाब उससे मांगेंगे और यह जानेंगे कि मृतक छात्रा उस सकरे रास्ते से होते हुए घटनास्थल वाले कमरे तक कैसे पहुंची थी। सभी सवालों का जवाब शाहिद ही दे सकता है, इसलिए उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल अब तक चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बावजूद इसके मृतका के परिजन कुछ असंतुष्ट नजर आ रहे थे, जिसके चलते अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व एडीजी प्रशांत कुमार आदेश पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्दी दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
Informative