दुबई (लाइवभारत24)। BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत पर सफाई दी है। उन्होंने बिना मास्क के यूरो कप टूर्नामेंट में मैच देखने पहुंचे पंत के लिए कहा कि हर वक्त मास्कर पहनकर रहना संभव नहीं है। पंत वेम्बली में इंग्लैंड और जर्मनी का प्री-क्वार्टरफाइनल मैच देखने पहुंचे थे। इसके बाद 8 जुलाई को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके साथ ही टीम इंडिया के थ्रो-डाउन एक्सपर्ट दयानंद गरानी की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
सौरभ ने न्यूज-18 से बातचीत में कहा कि हमने इंग्लैंड में यूरो कप और विम्बलडन दोनों टूर्नामेंट में देखा कि फैंस को लेकर नियमों में काफी बदलाव किए गए। अब भारी संख्या में दर्शक मैच देखने स्टेडियम पहुंच रहे हैं। भारतीय टीम भी 20 दिन की छुट्टी पर थी। ऐसे में मास्क पहनकर रहना संभव नहीं है।
पंत को आइसोलेशन में 8 दिन बीत चुके हैं और पॉजिटिव आने के बाद से उनकी 2 रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। हालांकि, उन्हें 7 दिन और लंदन में ही बिताना होगा। वहीं, दयानंद के संपर्क में आए बॉलिंग कोच भरत अरुण, ऋद्धिमान साहा और ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को भी आइसोलेट कर दिया गया है। यह सभी लंदन में सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन कर रहे हैं।
टीम इंडिया गुरुवार को डरहम पहुंच गई। वहीं, पंत, दयानंद, भरत, साहा और अभिमन्यु को टीम इंडिया के साथ डरहम नहीं भेजा गया। यह सभी लंदन में ही रहेंगे। 10 दिन के आइसोलेशन और 2 निगेटिव RT-PCR टेस्ट के बाद ही इन्हें डरहम बुलाया जाएगा। भारत को 20 जुलाई से काउंटी-XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलना है। इसके बाद टीम एक और प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से हो रही है। यह सीरीज 14 सितंबर तक चलेगी। ओपनर शुभमन गिल चोट की वजह से पहले ही बाहर हो चुके हैं। गांगुली से यह पूछे जाने पर कि शुभमन की जगह कौन ओपनिंग करेगा। उन्होंने जवाब दिया कि मैं इन सब मामलों में नहीं पड़ता। यह फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना है।
Good initiative