लखनऊ (लाइव भारत 24)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 8 मार्च 2021 को चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन एवं रक्त पूरक चैरिटेबल फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से *रक्तदान शिविर* का आयोजन एल्डिको सरस्वती अपार्टमेंट, चांदगंज गार्डन ,लखनऊ में सुबह 11:00 बजे से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अलीगंज थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर तथा स्टाफ की मौजूदगी में हुआ।
रक्तदान शिविर में लगभग 30 लोगों ने रक्तदान करके अनेकों लोगों की जान बचाने हेतु अपना योगदान दिया। कुल 50 लोगों ने रक्तदान हेतु हिस्सा लिया।
*रक्तदान महादान* के इस अभियान में बहुत से प्रबुद्ध वर्ग, समाजसेवी, छात्र, कर्मचारी आदि उपस्थित हुए।
बलरामपुर अस्पताल की ब्लड बैंक टीम ने भरपूर सहयोग दिया।सभी रक्तदाता ओं का पहले ब्लड प्रेशर और हीमोग्लोबिन चेक किया गया। कार्यक्रम की आयोजिका तथा चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्षा ओम सिंह ने बताया कि यह उनकी संस्था की तरफ से पहला रक्तदान शिविर लगाया गया है, जो अलख अब जगी है वह निरंतर चलती रहेगी। वर्ष में कम से कम 3 रक्तदान शिविर लगाकर इस नेक कार्य में अपना योगदान दूंगी। संस्था की तरफ से आरके सिंह, सुहानी सिंह, आस्था अस्थाना,राजकुमार यादव, अनु अस्थाना, आदि ने रक्तदान किया।
सह आयोजक रक्त पूरक चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष बलराज ढिल्लों ने अब तक 30 से अधिक रक्तदान शिविर लगाकर रिकॉर्ड भी बनाया है। प्रदेश भर में किसी को भी रक्त की इमरजेंसी में आवश्यकता होती है तो यह उन्हें उपलब्ध करवाते हैं। कार्यक्रम में वूमेंस आर्मी टीम भी सहयोगी के रुप में मौजूद रही।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि महिलाओं ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।