कठुआ(लाइवभारत24)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पनसर इलाके में बीएसएफ ने आज एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर दिया। आज सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी को ड्रोन नजर आया था। ये भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर था। बीएसएफ के जवान ने 9 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। पाकिस्तान की तरफ से जासूसी के इरादे से उड़ाए इस ड्रोन में हथियार भी लगे थे। गन ड्रोन से अटैच थी। बीएसएफ के गश्ती दल ने कठुआ में हीरानगर सेक्टर के रथुआ क्षेत्र में ड्रोन को उड़ते हुए पाया और उसे मार गिराया। बीएसएफ जवानों द्वारा पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद वह खेत में गिर गया। जब बीएसएफ ने इस ड्रान की जांच की तो उसमें से हथियार बरामद हुए। कठुआ पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी ड्रोन हीरानगर सेक्टर में रथुआ क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र के अंदर सुबह 5.10 बजे उड़ रहा था, जब बीएसएफ के एक गश्ती दल ने उसे गोली मार दी। बीएसएफ इस घटना पर कोई बयान जारी करने की संभावना है।
इस बीच आज सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग भी हुई। जम्मू-कश्मीर के हीरानगर सेक्टर की बबिया पोस्ट पर पाकिस्तान ने कुछ राउंड फायर किए, लेकिन बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Proud of you our Indian army