लखनऊ (लाइवभारत24)। आज सेंट्रल एकेडमी संस्थान के चेयरमैन डॉ. संगम मिश्र एवं संस्थान समूह के प्रशासको , शिक्षकों द्वारा एकत्रित कोविड 19 के विरूद्ध केंद्र सरकार की लड़ाई में भागीदारी करते हुए पीएम केयर फण्ड मे बारह लाख नब्बे हज़ार तीन सौ तिरपन रुपए की सहायता राशि दी गई।
संस्थान के चेयरमैन डॉ संगम मिश्र के निर्देश पर सेंट्रल एकेडमी , गोरखपुर ज़ोन के निदेशक सृजय मिश्र एवं लखनऊ ज़ोन के निदेशक हरीश पांडेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को उक्त राशि का चेक उनके कार्यालय में दिया । मुख्यमंत्री राहत कोष में दस लाख की राशि राज्य सरकार को पहले ही दी जा चुकी है। कोविड 19 के विरूद्ध मुख्यमंत्री द्वारा अत्यंत सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की गई एवं आगे भी संस्थान समूह द्वारा हर प्रकार से सहयोग देने का वचन दिया गया।
Good news
Good initiative