शूटिंग के दौरान होने वाली दिक्कतों पर  कलाकारों ने की चर्चा

लखनऊ/मुंबई (लाइव भारत 24)। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने शूटिंग सेट पर होने वाली तमाम समस्याओं को लेकर आज एक वर्चुअल मीटिंग की। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (FWICE) और सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) की ओर से आयोजित इस वर्चुअल जूम मीटिंग में कलाकारों ने शूटिंग के दौरान होने वाली दिक्कतों, पेमेंट का समय पर भुगतान न होना, लगातार कई-कई घंटे तक काम कराना जैसी बहुत सी समस्याओं पर खुलकर चर्चा की गयी।
दोनों संस्थाओं की ओर से  जो बातें निकलकर सामने आईं वे बहुत चौंकाने वाली रहीं। बताया गया कि अपनी समस्याओं को लेकर लगातार निर्माता संघ से पत्र-व्यवहार भी किया गया। मगर संघ की ओर से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया जिससे अभी भी अनिश्चता की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में कलाकारों की समस्याएं जस का तस बनी हुई हैं। वहीं, निर्मातागण दोनों संस्थाओं के सदस्यों को बुलाने के लिये एकतरफा कदम उठा रहे हैं। इस वजह से भी शूटिंग के फिर से शुरू होने से पहले ही भ्रम की स्थिति बनी हुई है। एक्टर्स, टेक्नीशियन, वर्कर्स सहित अन्य क्राफ्ट्स के हजारों लोग इससे जुड़े हुए हैं।  इन सभी की समस्याओं को लोगों तक पहुंचाने और एक-दूसरे से रूबरू कराने के लिए ही जूम मीटिंग की गयी है।
मीटिंग में मुख्य रूप से FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी और कोषाध्यक्ष गंगेश्वर श्रीवास्तव, CINTAA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज जोशी, वरिष्ठ संयुक्त सचिव अमित बहल, संयुक्त सचिव राजेश्वरी सचदेव सहित राशिद मेहता, संजय भाटिया, अयूब खान और अन्य लोग शामिल रहे।

1 कमेंट

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें