चेन्नई (लाइवभारत24)। भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के पांचवें दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का टारगेट दिया। जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। वॉशिंगटन सुंदर शून्य पर आउट हुए। उन्हें डॉम बेस ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वहीं, जेम्स एंडरसन ने ऋषभ पंत को जो रूट के हाथों कैच कराया। पंत 11 रन बनाकर आउट हुए। एंडरसन ने 27वें ओवर में तीन गेंदों पर 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले शुभमन गिल (50 रन) और फिर अजिंक्य रहाणे (0) को क्लीन बोल्ड किया। जबकि, स्पिनर जैक लीच ने चेतेश्वर पुजारा (15 रन) और रोहित शर्मा (12 रन) का विकेट लिया। जीत के लिए भारत को अभी भी 300+ रन की जरूरत है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 और दूसरी पारी में 178 रन बनाए। जबकि, टीम इंडिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे।
भारत को यह टेस्ट जीतने के लिए रिकॉर्ड टारगेट चेज करना होगा। सबसे बड़ा टारगेट चेज करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 418 रन का टारगेट चेज किया था।
भारत ने टेस्ट में सबसे बड़ा लक्ष्य 406 रन का हासिल किया है। टीम ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। भारत में चौथी पारी में सबसे बड़े टारगेट को चेज करने का रिकॉर्ड 387 रन का है। टीम इंडिया ने ही 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 4 विकेट पर 387 रन बनाकर मैच जीता था।
टेस्ट के चौथे दिन 297 रन बने और 15 विकेट गिरे। इसमें भारत के 5 विकेट और इंग्लैंड के 10 विकेट शामिल हैं। दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। 101 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। बर्न्स को अश्विन ने पारी की पहली बॉल पर आउट किया। वहीं, सिबली (16 रन), डैनियल लॉरेंस (18 रन), स्टोक्स (7 रन), ऑली पोप (28 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके।
कप्तान रूट 40 रन (32 बॉल) बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह ने LBW किया। जोस बटलर 24 रन और डॉम बेस 25 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने आर्चर और एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी को 178 रन पर समेट दिया। इनके अलावा अश्विन ने बर्न्स, सिबली, स्टोक्स, डॉम बेस को भी आउट कर 6 विकेट लिए। शाहबाज नदीम ने 2 और इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।
भारत ने पहली पारी में 337 रन बनाए
पहली पारी में टीम इंडिया ने 44 रन तक भारत ने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। रोहित शर्मा 6 रन और शुभमन गिल 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान विराट कोहली (11 रन) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद पंत और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 145 बॉल पर 119 रन की पार्टनरशिप कर भारतीय पारी को संभाला।
इसके बाद सुंदर और अश्विन के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप हुई। इसकी बदौलत भारत 337 के स्कोर तक पहुंच सका। भारत के लिए पंत ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। वहीं, सुंदर 85 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पुजारा 73 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, लीच, एंडरसन और जोफ्रा आर्चर को 2-2 विकेट मिले।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 578 रन पर ऑलआउट हो गई। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ओपनर बर्न्स और सिबली ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप की। बर्न्स 33 रन और डैनियल लॉरेंस शून्य पर पवेलियन लौटे। सिबली ने 87 रन की पारी खेली। इंग्लिश कैप्टन रूट ने 218 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिबली के साथ 200 और स्टोक्स के साथ 124 रन की साझेदारी की।
स्टोक्स 82 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रूट ने ऑली पोप के साथ 86 रन की पार्टनरशिप की। पोप 34, जोस बटलर 30 और जोफ्रा आर्चर शून्य पर आउट हुए। बुमराह ने डॉम बेस (34 रन) और अश्विन ने एंडरसन (1 रन) को बोल्ड कर इंग्लैंड की पहली पारी को समेट दिया। भारत की ओर से अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शाहबाज नदीम और इशांत शर्मा को 2-2 विकेट मिले।