लखनऊ (लाइवभारत24)। सेंट्रल एकेडेमी, जानकीपुरम, लखनऊ में आज सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी किए गए दसवीं के परीक्षा परिणाम से छात्रों में हर्षोल्लास छा गया। स्कूल का औसत परिणाम 100% रहा। श्रेया वर्मा ने 98.2%अंक हासिल करके अव्वल स्थान प्राप्त किया। माही वर्मा,प्राची अवस्थी तथा अन्य 26 मेधावियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती आराधना पांडे ने भी अपनी खुशी जताई और विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।

होम उत्तर प्रदेश लखनऊ दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा से सेंट्रल एकेडेमी, जानकीपुरम में हर्षोल्लास...