डिवाइड वॉल पर डीएम ने समझी शारदा व घाघरा की इंटरलिंकिंग
लखीमपुर खीरी(लाइवभारत24)। मंगलवार की शाम डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने शारदा नगर स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष व शारदा बैराज का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए की गई तैयारियों को परखा।
डीएम ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर ऑटोमेशन केंद्र से बैराज का जायजा लिया। बैराज का संचालन व गेटों के ऑपरेशन की जानकारी लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम के पूछने पर अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में ना तो कोई गेट जाम है ना ही उसमें सिल्ट जमी है।
निरीक्षण के दौरान एक्सईएन बाढ़ खंड राजीव कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई खंड शारदा नगर एवं इंचार्ज शारदा बैराज दीपक कुमार, सहायक अभियंता बाढ़ खंड हृदय राम मौजूद रहे।