लखनऊ (लाइवभारत24)। उद्यमिता शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण एवं संस्थागत निर्माण के लिए प्रख्यात राष्ट्रीय संसाधन संस्थान एंटरेप्रेन्यूरशिप डेवलपमेन्ट ऑफ इण्डिया भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की राष्ट्रीय एससी-एसटी हब योजना के तहत मौजूदा एवं उभरते एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विशेष ‘उद्यमिता एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण प्रोग्राम’ का आयोजन कर रहा है। इस साल कोविड के मद्देनज़र, संस्थान ने 5 अक्टूबर से ऑनलाईन प्रोग्रामों का संचालन शुरू किया है। एससी, एसटी युवाओं को प्रशिक्षित करना और उनके खुद के उद्यम स्थापित करने में मदद करना इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है। प्रोग्रामों का संचालन अहमदाबाद, वापी, बैंगलुरू, लखनऊ, भोपाल, भुवनेश्वर, थ्रिसुर (केरल) और गुवाहाटी में किया जा रहा है।प्रोग्राम में कई विषय शामिल हैं जैसे सॉफ्ट स्किल्स, मार्केटिंग एवं ब्रांडिंगका विकास, वित्तीय प्रबन्धन, डिजिटल मार्केटिंग, उद्यमिता संवेदीकरण और ऐसे प्रोग्राम का विकास जो उद्यम की स्थापना और सफल संचालन में योगदान दे सकें।

प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए श्रीमति एस बी सरीन, डायरेक्टर, डिपार्टमेन्ट ऑफ प्रोजेक्ट्स (सरकार) ने कहा, ‘‘सिर्फ रोज़गार सृजन, आय एवं सम्पत्ति का निर्माण ही देश के लक्ष्य नहीं हैं बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी लोगों को इसके लिए प्रेरित करना होगा। देश इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए संसाधनों के अनुकूल उपयोग पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है, इसी के साथ लोगों भी भी सुनिश्चित करना होगा कि अपने कौशल का सही उपयोग कर उपलब्धियां हासिल करने का प्रयास करें। खासतौर पर सीमांत तथा एससी/एसटी समुदायों के पास कौशल एवं शिक्षा की उपलब्धता सीमित होती है, उन्हें अपनी प्रतिभा और क्षमता को बाहर लाने का मौका मिलना चाहिए। प्रशिक्षण, शिक्षा एवं परामर्श इन्हें उपलब्धियां हासिल करने और अपने उद्यम स्थापित करने में मदद कर सकते हैं।’’इस तरह के लक्ष्यों के साथ नेशनल एससी/एसटी हब, एमएसएमई भारत सरकार ने क्षमता निर्माण प्रोग्रामों की शुरूआत की है, जो उन्हें कौशल प्रदान कर उद्यमिता में सक्षम बनाती हैं ताकि खासतौर पर एससी/एसटी समुदायों के लोग अपने उद्यम स्थापित कर स्थायी आजीविका पा सकें। इस प्रशिक्षण को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और लाभार्थी इसे पसंद कर रहे हैं।

..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें