लखनऊ (लाइवभारत24)। राजस्थान में आयोजित सब जूनियर नेशनल रोलबाल चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की बालिकाओं और बालको की टीम ने तृतीय स्थान पर रहकर कांस्य पदक हांसिल किया। राजस्थान ने बालको का और महाराष्ट्र ने बालिकाओं का खिताब जीता।
गौरतलब है कि गत 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में 15वी सब जूनियर नेशनल रोलबाल चैम्पियनशिप आयोजित की गई। जिसमे बालक और बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश टीम के कोच नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने असम को गोल्डेन गोल के जरिए 6 के मुकाबले 7 गोल से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची जहां उसे महाराष्ट्र से पराजित होकर तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसी प्रकार से बालको की टीम ने भी पांडिचेरी को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 1 के मुकाबले 7 गोल से पराजित करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल में राजस्थान से हारकर तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा और सचिव मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की टीम में शामिल लखनऊ की स्टार खिलाड़ी काव्या बाजपेई सहित श्री, सुभिका, शानवी, प्रतिष्ठा, निष्का, लक्ष्मी, अक्षिता, अग्रिमा, रिया, अन्विषा और वैष्णवी व बालको में श्रेयांश, विकास, आयुष, स्वतंत्र, शिवांशु, विनायक, विभोर, सुयश, प्रकेत, अनमोल, पवन, आयुष, सुलेमान का एक स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।