कीव(लाइवभारत24)। रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर समुद्र और आसमान से 120 मिसाइलें दागीं। राजधानी कीव समेत 7 शहरों पर ये हमले किए गए। इनमें 14 साल की बच्ची समेत 3 लोगों के घायल होने की खबर है। इसके पहले 15 नवंबर को भी रूस ने यूक्रेन पर 100 मिसाइलें दागी थीं। इनमें से 2 पोलैंड में गिरीं थीं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के सलाहकार माईखाइलो पोडोलियाक ने कहा- हमला रिहायशी इलाकों पर किया गया। कई इमारतें तबाह हो गई हैं। कीव के अलावा ल्वीव, खार्किव, माइकोलिव, ओडेसा, पोल्टावा और जिटोमिर में भी धमाकों की आवाजें सुनी गईं।
यूक्रेन की एयरफोर्स ने कहा- रूस ने क्रूज मिसाइलें दागी गई हैं। हमले में कामाकाजी ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया है। गुरुवार सुबह यूक्रेन के कई शहरों में एयर रेड अलर्ट भी सुनाई दिया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने नागरिकों के नाम जारी अपील में कहा- जब तक हवाई हमले बंद नहीं होते, तब तक बंकरों में ही रहें। कीव के मेयर ने कहा- रूस की 16 मिसाइलों को हमने अपने एयर डिफेंस सिस्टम की मदद से हवा में ही तबाह कर दिया। इसके अलावा मोडेसा क्षेत्र में भी 21 रूसी मिसाइलें मार गिराई गईं। इस महीने की शुरुआत में रूस ने 70 मिसाइलें दागीं थीं, हमने 60 मार गिराईं। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक- हमलों के लिए रूस ने एक नई चाल चली है। वो पहले सेल्फ एक्सप्लोड होने वाले ईरानी ड्रोन्स भेज रहा है, ताकि यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम इन्हें गिराकर बेफिक्र हो जाए। इसके बाद क्रूज मिसाइलें दागी जा रही हैं।
बुधवार को ही अमेरिका ने ईरान को साफ शब्दों में मैसेज दिया था कि वो रूस को ड्रोन सप्लाई बंद करे। ऐसा नहीं हुआ तो ईरान को और भी कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। यूक्रेन के मुताबिक, रूस ने अब तक 13 ईरानी ड्रोन इस्तेमाल किए हैं। इनका इस्तेमाल एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर तबाह करने में किया जा रहा है। लिव शहर के मेयर एंड्री सदोवी ने कहा- 90त्न इलाके में बिजली नहीं है। वाटर सप्लाई सिस्टम भी ठप हो गया है। रूसी हमलों की वजह से सैकड़ों लोग कडक़ड़ाती सर्दी में बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। खार्किव में भी बिजली सप्लाई बंद है। यूक्रेन की सेना भी रूस के हमलों का जवाब दे रही है। यूक्रेन की सेना के जनरल ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा- हमें आशंका है कि रूस नए साल की शुरुआत में हमले तेज कर सकता है। वो आर्मी में 2 लाख सैनिक रिक्रूट करने जा रहा है।
रूस ने 10 अक्टूबर को राजधानी कीव समेत 9 शहरों पर 83 मिसाइलें बरसाई थीं। इसमें 12 लोग मारे गए थे। रूस ने ये बड़ा हमला कर्च ब्रिज पर हुए धमाके के बदले में किया था। 8 अक्टूबर को यूक्रेन ने रूस का कर्च ब्रिज उड़ा दिया था। ये ब्रिज रूस को क्रीमिया से जोड़ता है। 16 दिसंबर को 70 मिसाइलें दागकर यूक्रेन के तीन शहरों को तबाह कर दिए थे। क्रिवी रिह इलाके में मिसाइल अटैक से एक रहवासी इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हुई थी। खेरसोन में भी कई लोग मारे गए थे।