लखनऊ (लाइवभारत24)। गोदरेज अप्लायंसेज, जो अग्रणी भारतीय उपकरण निर्माता है, स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत अगले 6 वर्षों में भारत के राज्यों में उत्कृष्ट वैक्सीन रेफ्रिजरेटर्स और डीप फ्रिजर्स की 11,856 यूनिट्स शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन उन्नत चिकित्सा उपकरणों को देश के विभिन्न स्टेट डिपो के 22 लोकेशंस में डिलिवर किया जायेगा और इन्हें अनेक सरकारी अस्पतालों, जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू किया जायेगा। इससे भारत सरकार द्वारा व्यापक रूप से चलाये जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कोल्ड चेन को मजबूत बनाया जा सकेगा। गोदरेज अप्लायंसेज को हाल ही में निविदा प्रक्रिया के जरिए आइसलाइन्ड मेडिकल रेफ्रिजरेटर्स की 8767 यूनिट्स और हॉरिजंटल डीप फ्रिजर्स की 3089 यूनिट्स के लिए 95 करोड़ रु. मूल्य का टेंडर मिला है। श्योर चिल टेक्नोलॉजी युक्त, गोदरेज मेडिकल रेफ्रिजरेटर्स 2 से 8 डिग्री सेंटीग्रेड की अनुकूल तापमान बनाये रखने में सहायक हैं – जो कि वैक्सीन परिरक्षण एवं ब्लड स्टोरेज के लिए आवश्यक होता है। यह रेफ्रिजरेटर बिजली चले जाने पर भी वातावरण के 43 डिग्री सेल्सियस तापमान में 8-12 घंटे तक अपने तापमान को बनाये रखता है। जिन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्तिनहीं है, इस उपकरण को सौर्य विद्युत से चलाया जा सकता है और समान परिणाम हासिल किया जा सकता है। इसमें उपनगरीय और नगरीय क्षेत्रों के लिए लाइट सीरीज भी शामिल है, जहां बिजली का जाना कोई बड़ी बात नहीं हैय इसलिए, यह 3 दिनों के पर्याप्त होल्डओवर के साथ आता है। दूसरी तरफ, डी-कूल टेक्नोलॉजी युक्त गोदरेज मेडिकल फ्रिजर्स में डी-आकार के कॉपर रेफ्रिजरेटिंग ट्यूब का उपयोग किया गया है, ताकि रेफ्रिजरेटर को सर्वोत्तम तरीके से कार्य करने के लिए अधिक सर्फेस कॉन्टैक्ट और हीट एक्सचेंज के लिए बड़ी जगह मिल सके। यह -20 सेल्सियस पर सटीक कूलिंग करता है। घोषणा के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड और एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, कमल नंदी ने कहा, श्श्हमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के एक सबसे बड़े टीका प्रतिरक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पर गर्व है। प्रतिरक्षण,लंबे समय सेबीमारियों से लड़ने और उन्हें दूर करने का सबसे प्रभावी तरीका रहा है। हमारे गोदरेज मेडिकल रेफ्रिजरेटर्स, बिजली कट जाने के बाद भी हर समय 4 डिग्री सेल्सियस की प्रेसिजन कूलिंग देने के लिए सुसज्जित हैं और इसकी गुणवत्ता अंतर्राष्ट्रीय मानकों के टक्कर की हैतथाइसका प्रदर्शन अधिकांश अन्य आईएलआर से बेहतर है। गोदरेज के सभी अप्लायंसेज की तरह ही, ये इको-फ्रेंड्ली हैं और इनमें 100 प्रतिशत सीएफसी, एचएफसी एवं एचसीएफसी रहित आर 600 ए और दुनिया के सबसे हरित आर290 रेफ्रिजरेंट का उपयोग किया गया है, जो सर्वोत्तम तरीके से ऊर्जा के उपयोग में सहायक है और इनसे हमारे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं है। हमें इतने व्यापक प्रयास में हेल्थकेयर कोल्ड चेन मजबूत करने हेतु भारत सरकार के साथ सहयोग करने पर गर्व हैजिससे भारत के लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा होगी, हमारी वर्तमान एवं भावी पीढि़यां सुरक्षित रहेंगी और राष्ट्र व अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने मे योगदान दिया जा सकेगा।