मथुरा (लाइवभारत24)। यूपी में मथुरा के नंदगांव के प्रसिद्ध नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसके फोटो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने चार लोगों पर केस दर्ज कराया है। मंदिर को गंगाजल से भी धोया गया। घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। कोरोना की वजह से मंदिर में भीड़ कम थी। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि मंदिर में नमाज पढ़ने वाले दिल्ली की खुदाई खिदमतगार संस्था के लोग हैं। इस बीच, मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मामले में कानून सख्ती से काम करेगा। मथुरा पुलिस ने मंदिर में नमाज पढ़ने वाले एक युवक फैजल खान को दिल्ली के जामिया नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंदिर में चार युवक पहुंचे थे। इन्होंने अपना नाम फैजल खान, मोहम्मद चांद, नीलेश गुप्ता और आलोक बताया। इन युवकों ने खुद को हिंदू-मुस्लिम संस्कृति में विश्वास रखने वाला बताया। मोबाइल में तमाम संत-महंतों के साथ अपनी फोटो भी दिखाईं। इन्होंने मंदिर के सेवादार कान्हा गोस्वामी से दर्शन करने की अनुमति मांगी, तो उन्होंने अनुमति दे दी। जिस समय फैजल और मोहम्मद चांद नमाज पढ़ रहे थे, उनके दोस्त नीलेश गुप्ता और आलोक ने फोटो खींच ली। जिसे बाद में वायरल कर दिया। मंदिर में नमाज पढ़ने को लेकर साधु-संतों में गुस्सा है। सेवादार कान्हा गोस्वामी ने थाना बरसाना में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने फैजल, चांद, नीलेश और आलोक पर धारा 153ए , 295 और 505 में केस दर्ज किया है। यूपी के अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ऐसी आवाजें क्यों उठती है। देश का एक मुस्लिम शायर ही क्यों ऐसे लोगों के समर्थन में बयान देता है। सपा और कांग्रेस को भी ऐसे मामलों में भी सामने आना चाहिए कि आखिर एक ही समुदाय के लोग ये क्यों कर रहे हैं। हम आतंकवाद को कुचलने का काम करेंगे। ये तालिबान सोच के लोग हैं। मथुरा में भी मंदिर में नमाज पढ़कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि FIR दर्ज कर ली गई है। कानून अपना काम करेगा। कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो कानून सख्ती से निपटेगा। काशी विद्वत परिषद (पश्चिमांचल) के प्रभारी कार्षिणी नागेंद्र महाराज ने कहा कि सोशल मीडिया से पता चला कि बृजमंडल के नंद मंदिर में कुछ मुस्लिमों ने नमाज पढ़ी। यह माहौल खराब करने के लिए किया गया है। इसको लेकर संत समाज में आक्रोश है। प्रशासन से अपील है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। महामंडलेश्वर नवल योगी महाराज ने कहा कि नंदगांव के मंदिर में नमाज पढ़ने की हम सभी कृष्ण भक्त घोर निंदा करते हैं। यह भगवान कृष्ण का प्राचीन मंदिर है। जिस भी पुजारी ने ऐसा करने दिया या करवाया है, उसकी निंदा करते हैं। उस पुजारी को मंदिर में प्रवेश न दिया जाए। उस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की बात कर रहे हैं। वहां मंदिर में नमाज पढ़ी जा रही है। यदि वे इतने बड़े राम कृष्ण भक्त हैं तो मस्जिदों में रामायण पाठ करें, हरि का कीर्तन करें। लेकिन मंदिर में नमाज बर्दाश्त नहीं करेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें