लखनऊ (लाइवभारत24)। सद्भावना कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम में किया गया।फाइनल मुकाबला गोयल क्रिकेट अकादमी और मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम के बीच खेला गया भारी बारिश खराब मौसम और मैदान के गीला होने के कारण मैच को संपन्न नहीं कराया जा सका जिसके कारण अंपायरों ने दोनों ही टीमों को संयुक्त रुप से विजेता घोषित किया प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदित्य सिंह को विकेटकीपर प्रतीक पांडे ,मैन ऑफ द मैच सलमान अहमद तथा प्रतियोगिता का सर्वोच्च खिलाड़ी तनिष्क को तथा इमर्जिंग प्लेयर आदर्श पटेल को घोषित किया गया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि अंशुल शर्मा अध्यक्ष पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन तथा शिवपाल सांवरिया सभासद द्वारा किया गया पहले बल्लेबाजी करते हुए मिनी स्टेडियम राजाजीपुरम ने आठ विकेट पर 27 ओवर में 80 रन बनाए थे तभी तेज बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा और आगे का मैच संभव नहीं हो पाया जिस कारण आयोजन समिति ने दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया। मैच में 10 रन देकर चार विकेट झटकने वाले सलमान अहमद को उनके प्रदर्शन के आधार पर मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार दिया गया।