लखनऊ । गुलाब वाटिका अपार्टमेंट अलीगंज में अलीगंज के राजा का चल रहे गणेश उत्सव के तीसरे दिन शनिवार को बप्पा के दरबार में वृंदावन की मशहूर प्रसिद्ध फूलों की होली खेली गई। इस मौके पर भजन गायक विष्णु तिवारी ने जब फूलों के होली के गीतों को अपने मधुर स्वर में पेश किया तो हर श्रद्धालु झूम गया। लोग फूलों की होली खेलने के लिए उतावला हो गये। उन्होंने फूलों की होली की शुरुआत रात श्याम सपने में आए.., से करने के बाद गोकुल में उड़े रे गुलाल.., भजन जब सुनाया तो राज कुमार सिंघल, संदीप अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, मनोज सिंह पुजारी बाबा, महेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शरद तिवारी, पियूष निगम आदि लोगों ने पुष्प वर्षा कर के होली की शुरुआत की। अगले क्रम मे विष्णु तिवारी ने छवि सांवरी श्याम दिल में बस गयो.., भजन सुनाया। इससे पहले विष्णु तिवारी ने गजानन जी के सुंदर भजन पेश किए। उन्होंने गजानन महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है.., सुनाया तो पंडाल में बप्पा के जयकारे लगे।
उन्होंने ना देना चाहे कुबेर का धन…, सुनाया अगले क्रम में उन्होंने बाबा इतनी देरी बाबा इतनी कृपा तेरी पाता रहा…, तथा देवा हो देवा गणपति देवा.., सुनाया। भजन संध्या को और सुरमई बनाने के लिए अजय चौहान ने एक भजन जय गणेश जय महादेवा.., सुनाया। उसके बाद उन्होंने श्री गणेशा देवा…, सुनाया।
मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता ने बताया कि गणेश उत्सव का कल रविवार को समापन होगा। इस मौके पर गणेश भगवान की प्रतिमा का विसर्जन गोमती तट पर किया जाएगा। इससे कार्यक्रम स्थल से शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्रा दोपहर 2:00 बजे शुरू होगी जो झूलेलाल घाट पहुंचकर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होगा।
Attachments area