पारा पुलिस को एक दिन में मिली 2 सफलताएं
लखनऊ (लाइवभारत24) । लखनऊ कमिश्नरेट के पाश इलाके 1090 चौराहे पर लग्जरी गाडिय़ों की छतों पर चढ़ कर शोर शराबा कर हंगामा कर रहे 10 रईस यादव को गौतम पल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर 3 लग्जरी वाहन बरामद किए हैं। लखनऊ कमिश्नरेट की गौतम पल्ली पुलिस ने 1090 चौराहे पर अपनी लग्जरी गाडिय़ों की छतों पर चलकर धारा 144 के बावजूद शोर-शराबा हंगामा कर रहे जिला रायबरेली के रहने वाले दानिश, आशीष प्रताप सिंह, अनुराग सिंह, अमन प्रताप सिंह, रिशु सिंह, रितिक कौशल, प्रज्वल सिंह शिवांशु सिंह, शशांक प्रताप सिंह और राजाजीपुरम तालकटोरा लखनऊ के रहने वाले हर्ष जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए सभी युवक 1090 चौराहे पर हंगामा कर रहे थे। आपको बता दें कि इससे पहले भी लखनऊ पुलिस ने 1090 चौराहे पर दोपहिया वाहनों से स्टंट करने वाले कई शोहदों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट की पारा पुलिस ने जलालपुर पारा के रहने वाले सरवन को गिरफ्तार किया है सरवन के खिलाफ 14 फरवरी 2022 को एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस ने सरवन को गिरफ्तार कर नाबालिग किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके अलावा पारा पुलिस ने दो शातिर चोरों दौलत खेड़ा शाहपुर काकोरी के रहने वाले सुरेश कुमार लोधी और यहीं के रहने वाले चंदन को गिरफ्तार कर चांदी के 2 सिक्के 1 जोड़ी पायल एक मोबाइल फोन और 12 सौ रुपए की नकदी बरामद की है।