27.2 C
New York
Saturday, 5th \ July 2025, 10:20:25 PM

Buy now

spot_img

होम क्रेडिट इंडिया ने कोविड -19 से प्रभावित वंचितों के सहयोग के लिए बढ़ाया हाथ

 होम क्रेडिट इंडिया ने प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए डॉन बॉस्को नेटवर्क और अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी की

 नई दिल्ली(लाइवभारत24)। कोविड-19 की दूसरी लहर बहुत संक्रामक और कल्पना से परे घातक साबित हुई है। इससे रोजाना की जिंदगी में आसपास हमें अपूरणीय क्षति देखने को मिली है। इसने मानव जीवन को ऐसा नुकसान पहुंचाया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।इस संकट काल में समाज के वंचित वर्ग को सहायता प्रदान करने की दिशा में होम क्रेडिट इंडिया ने प्रभावित लोगों के सहयोग का जिम्मा उठाया है। यूरोप और एशिया में परिचालन कर रही अंतरराष्ट्रीय कंज्यूमर फाइनेंस प्रदाता की स्थानीय इकाई होम क्रेडिट इंडिया ने उम्मीद की किरण के रूप में डॉन बॉस्को नेटवर्क और अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है। कंपनी लगभग 10,000 प्रभावितों को चिकित्सा और स्वच्छता किट प्रदान कर रही है।

लाभार्थियों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले, दैनिक वेतन भोगी, प्रवासी आबादी, बूढ़े व गरीबऔर बेसहारा लोग शामिल हैं। एम्स द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार, प्रत्येक परिवार को प्रदान की जाने वाली चिकित्सा और स्वच्छता किट में पल्स ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, एन 95 फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र आवश्यक दवाएं जैसे पैरासिटामोल, विटामिन सी, जिंक आदि शामिल हैं।

इस सहयोग को लेकर होम क्रेडिट इंडिया के सीईओ श्री ओंड्रेज क्यूबिक ने कहा,“हम इस मानवीय संकट की भयावहता से दुखी हैं। हम ऐसे मोड़ पर हैं जहां कोविड-19 महामारी ने मानव जीवन पर भारी असर डाला है और विनाशकारी साबित हुई है। प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदना है और हम महामारी के कारण मानवता को हुए नुकसान से उबरने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कोविड-19 के इस चुनौतीपूर्ण समय में हम इस स्वास्थ्य संकट को दूर करने के लिए एकजुट हैं। मुझे डॉन बॉस्को नेटवर्क और अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है, जो कमजोर वर्ग की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि प्रभावित लोग सुरक्षित, स्वस्थ रहें और जल्द से जल्द अपनी आजीविका बहाल करने में सक्षम हों।”

होम क्रेडिट अपनी ओर से गंभीरता से प्रयास कर रही है और जमीनी स्तर पर वास्तविक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में ठोस सहायता प्रदान करने के लिए कदम बढ़ाया है। डॉन बॉस्को नेटवर्क के साथ साझेदारी और जरूरतमंदों की सहायता के लिए होम क्रेडिट कोविड-19 से प्रभावित लोगों को चिकित्सा और स्वच्छता किट प्रदान कर रही है।

समाज में त्याग दिए गए लोगों को आसरा देने वाला अर्थ सेवियर्स फाउंडेशनसोसायटी होम क्रेडिट की मदद से अपने यहां रहने वालों के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित कर रहा है। शिविर का उद्देश्य निवासियों की सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना है। जहां जरूरत होगीउन्हें दवाओं और लैब टेस्ट के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। इस पहल के पीछे उद्देश्य इन लोगों का मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर करना और उन्हें अपनी आजीविका बहाल करने में सक्षम बनाना है।

एचसीआईएन से प्राप्त सहायता पर टिप्पणी करते हुएडॉन बॉस्को नेटवर्क साउथ एशिया के डायरेक्टर फादर नोएल मदीचेट्टी ने कहा, “कोविड 19 की दूसरी लहर का देशभर के लोगों के जीवन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है। डॉन बॉस्को नेटवर्क ने समाज के कमजोर वर्गों के सहयोग के लिए अपना कोविड राहत कार्यक्रम ‘सेव एंड सस्टेन इन सॉलिडेरिटी’ शुरू किया है। होम क्रेडिट इंडिया की कोविड राहत पहल ने लोगों को सम्मान के साथ जीने और इस महामारी के समय में प्रभावित लोगों के दर्द को कम करने के हमारे प्रयासों को गति दी है। डॉन बॉस्को नेटवर्क जरूरतमंद लोगों की मदद के इच्छुक होम क्रेडिट जैसे साझेदार के साथ अपने मिशन को पूरा करने के लिए आश्वस्त है।”

होम क्रेडिट इंडिया के साथ जुड़ने परद अर्थ सेवियर्स फाउंडेशन के संस्थापक और प्रेसिडेंट श्री रवि कालराने कहा, “हम कोविड से प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए होम क्रेडिट इंडिया के साथ साझेदारी कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। चिकित्सा शिविर ऐसे कई वंचित लोगों के लिए जीवन रक्षक साबित हुए हैं, जो कोविड टेस्ट का खर्च नहीं उठा सकते हैं और उचित जांच के लिए संघर्ष कर रहे हैं।जब देश कोविड की दूसरी लहर से जूझ रहा है, ऐसे में लोगों की सेवा के लिए हमारे फाउंडेशन को दिए गए सभी सहयोग के लिए मैं एक बार फिर एचसीआईएन को धन्यवाद देना चाहता हूं।”

हाल ही में, होम क्रेडिट इंडिया ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान अपने कर्मचारियों के हित के लिए विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत की। #टुगेदरवीविन अभियान के तहतमाइंडफुलनेस सेशन, ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श, कोविड-19जागरूकता अभियान और कर्मचारियों के बच्चों के लिए वेलफेयर सेशन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

कोई जवाब दें

कृपया अपनी कमेंट दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Stay Connected

0फॉलोवरफॉलो करें
0सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!