डीएम-एसपी ने लिया ड्राई रन का जायजा
तिर्वा, कन्नौज (लाइवभारत24)। देश में 16 जनवरी को कोरोना के होने जा रहे वैक्सीनेशन के लिए सोमवार को तिर्वा राजकीय मेडिकल काॅलेज व सीएचसी में दूसरी बार ड्राई रन का आयोजन किया गया। मेडिकल काॅलेज में पांच टीमों ने 75 लोगों पर व सीएचसी तिर्वा में तीन टीमों ने 45 लोगों पर ट्रायल लिया। 16 जनवरी को इन दोनो केन्द्रो पर 100-100 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए दोनो केन्द्रो पर एक-एक बूथ बनाए जाएगें। डीएम-एसपी ने दोनो केन्द्रो पर पहुंचकर ड्राई रन का जायजा लिया।
राजकीय मेडिकल काॅलेज के सीएमएस डाॅ.दिलीप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद एक बार फिर से कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरी निगरानी रखी गई कि कहीं कोई चूक तो नहीं हो रही है। सभी बिन्दुओ की गहनता से निगरानी के बाद ट्रायल को सफल पाया गया। इस दौरान पांच टीमों ने 75 लोगों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल लिया। सीएमएस के मुताबिक आगामी 16 जनवरी को मेडिकल काॅलेज में 100 लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया है। अभी सूची उपलब्ध नहीं हुई है। टारगेट व सूची उसी दिन उपलब्ध होगी। सीएचसी तिर्वा के अधीक्षक डाॅ.अवधेश कुमार ने बताया कि यहां पर तीन टीमों ने 45 लोगों पर कोरोना के टीके का ट्रायल लिया। पूरी प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रखी गई। डीएम-एसपी ने यहां भी आकर ड्राई रन में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों से खुद जानकारियां ली। प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि 16 जनवरी को सीएचसी पर 100 लाभार्थियों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।