- 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के कर लिया हासिल
अबूधाबी (लाइव भारत 24) स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से हरा दिया है। भारत ने ये मुकाबला 81 गेंद पहले जीता। टॉस हारकर पहले खेलते हुए SCO की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 17.4 ओवरों के खेल में 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3-3 विकेट लेने में सफल रहे। 86 रनों के टारगेट को भारत ने 6.3 ओवर में 2 विकेट नुकसान के हासिल कर लिया।
रोहित-राहुल ने दिलाई जोरदार शुरुआत
टारगेट का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 30 गेंदों पर 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि राहुल के बल्ले से मात्र 19 गेंदों पर 50 रनों की पारी देखने को मिली। रोहित का विकेट ब्रैडली व्हील और राहुल का मार्क वॉट के खाते में आया।
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की यह सबसे बड़ी जीत रही। भारत ने ये मुकाबला 81 गेंद पहले जीता।
टी-20 वर्ल्ड कप में बची हुई गेंदों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत रही।
केएल राहुल ने 18 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। टी-20 WC का चौथा सबसे तेज अर्धशतक रहा।
सूर्यकुमार यादव ने 2 गेंदों पर नाबाद 6 रन बनाए और छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
3 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया
खराब रही स्कॉटलैंड की शुरुआत, गिरे विकेट
टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने काइल कोएत्जर (1) को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। SCO को दूसरा झटका शमी ने जॉर्ज मुनसे (24) को आउट कर पहुंचाया। 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने तीसरी गेंद पर रिची बेरिंगटन (0) और छठी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस (2) को आउट कर स्कॉटलैंड की कमर तोड़कर रख दी। जडेजा यही नहीं रूके और माइकल लिस्क (21) को आउट कर भारत को 5वीं कामयाबी दिलाई। क्रिस ग्रीव्स (1) का विकेट आर अश्विन के खाते में आया।
17वें ओवर की पहली गेंद पर शमी ने कैलम मैक्लॉयड (16) को क्लीन बोल्ड किया। अगली ही गेंद पर शुफयान शरीफ (0) पर रन आउट हुए। तीसरी गेंद पर शमी ने एलेस्डेयर इवांस को शून्य पर क्लीन बोल्ड किया। इस तरह से टीम इंडिया ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लेकर विकेटों की हैट्रिक पूरी की। SCO 17.4 ओवर में सिर्फ 85 पर ऑलआउट हो गई।
कहता है समीकरण
टीम इंडिया को अपना रन रेट अफगानिस्तान से बेहतर करने के लिए ये मुकाबला 7.1 ओवर के अंदर जीतना था और भारत 6.3 ओवर में ये मैच जीतने में सफल रहा। अब टीम इंडिया को अपने आखिरी मैच में नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो भारत के 6 अंक होंगे। इस स्थिति में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। भारत को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए। अगर आफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो भारत अंतिम चार में क्वालिफाई कर सकता है।
जॉर्ज मुनसे आज अपना 50वां टी-20I मैच खेल रहे हैं।
SCO की पारी के तीसरे ओवर में बुमराह ने बिना कोई रन दिए 1 विकेट चटकाया था।
मुनसे ने आर अश्विन के खिलाफ पारी के चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार 3 चौके लगाए।
मोहम्मद शमी ने अपना पहला ही ओवर विकेट मेडन डाला।
पावरप्ले तक स्कॉटलैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन था।
रिची बेरिंगटन 9वीं बार टी-20I में शून्य पर आउट हुए।
आर अश्विन ने 28 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी 3/15 का टी-20I में ये सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा।
SCO 85 टी-20 वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का भारत के खिलाफ ये दूसरा सबसे कम स्कोर रहा।
भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए शार्दूल ठाकुर की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है, जबकि स्कॉटलैंड ने अपनी टीम में कोई चेंज नहीं किया। अफगानिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद भारतीय टीम को एक बार फिर बड़ी कामयाबी की तलाश है।
टीमें-
IND- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
SCO- जॉर्ज मुनसे, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैक्लॉयड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, शुफयान शरीफ, एलेस्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील।
Good news well done india